रायपुर: सुभाष स्टेडियम में आज (सोमवार) सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा गांधीजी के जीवन पर गांधी गोष्ठी का आयोजन किया गया. आयोजन में गांधीवादी विचार धारा के लोगों ने गांधी जी पर अपने-अपने विचार रखे और गांधी जी के विचार और आदर्शों के साथ उनके सिद्धांत सत्य अहिंसा और स्वालंबन के साथ ही स्वच्छता पर चर्चा की.
गांधी जी को याद करते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के अपर महानिदेशक सुदर्शन सीताराम पंततोड़े ने कहा कि आज के बच्चों और युवा पीढ़ी को आदर्श और सिद्धांतों की जरूरत है. इसके लिए उन्हें गांधी जी को पढ़ना चाहिए.
अपर महानिदेशक सुदर्शन सीताराम पंततोड़े ने बताया कि आज को युवा पीढ़ी को सत्य अहिंसा के प्रति जागरूक करने के लिए गोष्ठी का आयोजन किया गया है. जिससे बच्चे और युवा पीढ़ी गांधी जी के विचार से प्रेरित होकर आगे बढ़ सकें.