रायपुर: खेल एवं युवा कल्याण विभाग भारत सरकार ने 4 जून से 13 जून तक पंचकूला हरियाणा में 4थी खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन किया है. खेलो इंडिया यूथ गेम में कलारीपयट्टू खेल में छत्तीसगढ़ से 10 खिलाड़ियों का चयन किया गया है. छत्तीसगढ़ से चयनित खिलाड़ियों में 6 लड़की और 4 लड़के शामिल हैं. 4 जून से 13 जून तक पंचकूला हरियाणा में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में मार्शल आर्ट्स कलारीपयट्टू आयोजन 10 से 12 जून के बीच किया जाएगा.
मार्शल आर्ट्स कलारिपय्ट्टू में छत्तीसगढ़ के 10 खिलाड़ियों का चयन: खेलो इंडिया यूथ गेम्स मार्शल आर्ट्स कलारिपय्ट्टू में छत्तीसगढ़ से 10 खिलाड़ियों का चयन किया गया है. छत्तीसगढ़ से चयनित खिलाड़ियों में 6 लड़की और 4 लड़के शामिल हैं. जिसमें प्रिया सिंह भदौरिया, मिशा और बृजकिशोर कोरबा से हैं. उषा चौधरी, प्रियांशु, साधिके दुबे (बालोद), कनिष्का श्रीवास (रायपुर), मनीष साहू (दुर्ग), सुमित राजपूत (बिलासपुर), यशवंत पांडे (बस्तर) से हैं.
यह भी पढ़ें: रायपुर में कॉरपोरेट क्रिकेट लीग, 8 मई से होगा आगाज
प्री नेशनल कोचिंग कैंप में खिलाड़ी कर रहे जीत की तैयारी: खेलो इंडिया यूथ गेम्स मार्शल आर्ट्स कलारिपय्ट्टू के लिए सभी खिलाड़ियों को प्री नेशनल कोचिंग कैंप का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर देवेंद्र नगर में 1 जून से 7 जून तक किया गया है. छत्तीसगढ़ के मार्शल आर्ट्स कलारीपयट्टू के सभी खिलाड़ी कैंप में ट्रेनिंग ले रहे हैं. छत्तीसगढ़ मार्शल आर्ट्स कलारिपय्ट्टू टीम 7 जून की शाम छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस से पंचकूला हरियाणा के लिए रवाना होगी.
क्या है कलारीपयट्टू: कलरिपयतु जिसे कलारीपयट्टु भी कहा जाता है. कलरिपयतु उत्पत्ति केरल में हुई है और इससे खेलने वाले पूरे विश्व में हैं. कलरिपयतु को कई देश में परफॉर्म किया जाता है. कलरिपयतु एक तरह का मार्शल आर्ट है और इस खेल में दो लोग मिलकर कलाबाजी करते हैं.