रायपुर: छत्तीसगढ़ में दो चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहा है. फर्स्ट फेज का चुनाव सात नवंबर को पूरा हो गया. दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होगा जिसमें 70 सीटों पर वोटिंग होगी. रायपुर में भी 17 नवंबर को मतदान है. राजधानी रायपुर की सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है और शहर में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. चुनाव को देखते हुए रायपुर पुलिस ने सोमवार की रात को रायपुर में फ्लैग मार्च निकाला.
छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का चुनाव प्रचार तेज: छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का चुनाव प्रचार चरम पर है. लगातार दिग्गज नेताओं का दौरा छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हो रहा है. सोमवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने रायपुर का दौरा किया. मंगलवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी रायपुर के दौरे पर आ रहीं हैं. रायपुर में प्रियंका गांधी का रोड शो है. इसलिए सुरक्षा को मजबूत करने के लिए लगातार रायपुर पुलिस मुस्तैदी से काम कर रही है. रायपुर पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला और लोगों से सुरक्षा व्यवस्था का पालन करने की अपील की है.
वोटिंग से पहले सुरक्षा सख्त: छत्तीसगढ़ में दूसरे और अंतिम चरण का मतदान 17 नवंबर शुक्रवार को होना है. जिले के एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर सोमवार रात को फ्लैग मार्च निकाला गया. इसके अलावा भी रायपुर पुलिस लगातार अपराधियों की धड़ पकड़ कर रही है. असामाजिक तत्वों को भी समझाइश दी जा रही है. रायपुर पुलिस पूरे शहर में सघन चेकिंग अभियान चला रही है. लगातार सभी थाना क्षेत्रों में चेकिंग की जा रही है. पहले चरण में 20 सीटों पर वोटिंग हुई है. जबकि दूसरे फेज में 70 सीटों पर वोटिंग है. इसमें रायपुर में भी मतदान होना है, इसलिए रायपुर में लगातार सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है.