ETV Bharat / state

विधानसभावार दौरे का दूसरा चरण: सीएम बघेल ऐसे देंगे मिशन बस्तर को अंजाम ! - सीएम भूपेश बघेल का दौरा

चुनावी साल की ओर छत्तीसगढ़ बढ़ रहा है. उससे पहले छत्तीसगढ़ में राजनीतिक दलों ने अपना तेवर बदला है. एक ओर जहां बीजेपी में बैठकों का दौर चल रहा है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस की तरफ से सीएम भूपेश बघेल ने कमान संभाली है. वह 90 विधानसभा सीटों का दौरा कर रहे हैं. कुल तीन चरणों में यह दौरा पूरा होगा. मंगलवार से सीएम बस्तर संभाग के सुकमा से विधानसभावार दौरे के दूसरे चरण का आगाज कर रहे हैं.

CM Bhupesh Baghel assembly wise tour
सीएम बघेल ऐसे देंगे मिशन बस्तर को अंजाम
author img

By

Published : May 17, 2022, 10:38 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजनीति में कहा जाता है कि सत्ता की चाबी बस्तर से मिलती है. इस बात को सीएम भूपेश बघेल और कांग्रेस पार्टी भली भांति जानती है. इसलिए कांग्रेस के चुनावी मिशन 2023 को रफ्तार देते हुए सीएम भूपेश बघेल 90 विधानसभा सीटों का दौरा कर रहे हैं. अपने इस मिशन के दूसरे चरण में सीएम बस्तर का दौरा सुकमा से आरंभ कर रहे हैं. वह मंगलवार को सबसे पहले सुकमा पहुंचेंगे. इसके बाद यहां से उनका मिशन बस्तर शुरू हो जाएगा.

सुकमा के कोंटा में भेंट मुलाकात कार्यक्रम: सुकमा जिले के कोंटा विधानसभा क्षेत्र में सीएम भेंट मुलाकात की शुरुआत करेंगे. सीएम सबसे पहले रायपुर से रवाना होकर कोंटा पहुंचेंगे. यहां तीन गांवों में भेट मुलाकात का कार्यक्रम तय है. गांवों के जगहों का नाम का खुलासा नहीं हुआ है. 18 मई को सुकमा में जनता से मुखातिब होने के बाद सीएम बघेल 19 मई को बीजापुर जाएंगे. उसके बाद 20 मई को दंतेवाड़ा का दौरा करेंगे. इस दौरान सीएम जनचौपाल में लोगों से मुलाकात करेंगे और उनकी समस्याएं सुनेंगे

अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में होगा सीएम का रात्रि विश्राम: मुख्यमंत्री के साथ स्थानीय विधायक, जिले के प्रभारी मंत्री भी उपस्थित रहेंगे. रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन सीएम सुबह मीडिया से चर्चा और स्थानीय लोगों से भेंट कर अगले गंतव्य के लिए रवाना हो जाएंगे. भूपेश बघेल का प्रवास विधानसभा क्षेत्र के जिस ग्राम में भी होना प्रस्तावित होगा, उसकी जानकारी प्रशासन को भी दौरे के कुछ घंटे पहले ही दी जाएगी

ये भी पढ़ें: सूरजपुर के प्रतापपुर में भूपेश का चला चाबुक, DFO को फटकार, रेंजर निलंबित, लोगों ने कहा- थैंक्यू सीएम

25 मई को बस्तर के चित्रकोट जाएंगे सीएम: सीएम भूपेश बघेल 25 मई को बस्तर के चित्रकोट जाएंगे. यहां वह झीरम शहीद स्मारक का लोकार्पण करेंगे. चित्रकोट में सीएम के दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. 25 मई 2013 को ही झीरम नक्सली घटना हुई थी. यही वजह है कि संभवत सीएम 25 मई को झीरम शहीद स्मारक का लोकार्पण करेंगे.

किन्हीं तीन गांवों का सीएम करेंगे आकस्मिक निरीक्षण: शासन ने भी तिथिवार जो दौरा कार्यक्रम जारी किया है उसे संभावित बताया है. इस दौरान मुख्यमंत्री द्वारा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के किन्हीं तीन ग्रामों का आकस्मिक रूप से दौरा किया जाएगा. इन गांवों में उपलब्ध नागरिक सुविधाओं, शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति की समीक्षा सीएम करेंगे.

ये भी पढ़ें: सीएम भूपेश बघेल का विधानसभावार दौरा: 'जल्द रामानुजगंज को नगरपालिका का मिलेगा दर्जा'

बस्तर के कांकेर में सीएम के दौरे का दूसरा चरण होगा खत्म: सीएम के दौरे का दूसरा चरण कांकेर में जाकर खत्म होगा. सीएम कांकेर के अंतागढ़ भी जाएंगे और लोगों से मुलाकात करेंगे. वह दो जून को कांकेर में पहुंचेंगे.

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजनीति में कहा जाता है कि सत्ता की चाबी बस्तर से मिलती है. इस बात को सीएम भूपेश बघेल और कांग्रेस पार्टी भली भांति जानती है. इसलिए कांग्रेस के चुनावी मिशन 2023 को रफ्तार देते हुए सीएम भूपेश बघेल 90 विधानसभा सीटों का दौरा कर रहे हैं. अपने इस मिशन के दूसरे चरण में सीएम बस्तर का दौरा सुकमा से आरंभ कर रहे हैं. वह मंगलवार को सबसे पहले सुकमा पहुंचेंगे. इसके बाद यहां से उनका मिशन बस्तर शुरू हो जाएगा.

सुकमा के कोंटा में भेंट मुलाकात कार्यक्रम: सुकमा जिले के कोंटा विधानसभा क्षेत्र में सीएम भेंट मुलाकात की शुरुआत करेंगे. सीएम सबसे पहले रायपुर से रवाना होकर कोंटा पहुंचेंगे. यहां तीन गांवों में भेट मुलाकात का कार्यक्रम तय है. गांवों के जगहों का नाम का खुलासा नहीं हुआ है. 18 मई को सुकमा में जनता से मुखातिब होने के बाद सीएम बघेल 19 मई को बीजापुर जाएंगे. उसके बाद 20 मई को दंतेवाड़ा का दौरा करेंगे. इस दौरान सीएम जनचौपाल में लोगों से मुलाकात करेंगे और उनकी समस्याएं सुनेंगे

अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में होगा सीएम का रात्रि विश्राम: मुख्यमंत्री के साथ स्थानीय विधायक, जिले के प्रभारी मंत्री भी उपस्थित रहेंगे. रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन सीएम सुबह मीडिया से चर्चा और स्थानीय लोगों से भेंट कर अगले गंतव्य के लिए रवाना हो जाएंगे. भूपेश बघेल का प्रवास विधानसभा क्षेत्र के जिस ग्राम में भी होना प्रस्तावित होगा, उसकी जानकारी प्रशासन को भी दौरे के कुछ घंटे पहले ही दी जाएगी

ये भी पढ़ें: सूरजपुर के प्रतापपुर में भूपेश का चला चाबुक, DFO को फटकार, रेंजर निलंबित, लोगों ने कहा- थैंक्यू सीएम

25 मई को बस्तर के चित्रकोट जाएंगे सीएम: सीएम भूपेश बघेल 25 मई को बस्तर के चित्रकोट जाएंगे. यहां वह झीरम शहीद स्मारक का लोकार्पण करेंगे. चित्रकोट में सीएम के दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. 25 मई 2013 को ही झीरम नक्सली घटना हुई थी. यही वजह है कि संभवत सीएम 25 मई को झीरम शहीद स्मारक का लोकार्पण करेंगे.

किन्हीं तीन गांवों का सीएम करेंगे आकस्मिक निरीक्षण: शासन ने भी तिथिवार जो दौरा कार्यक्रम जारी किया है उसे संभावित बताया है. इस दौरान मुख्यमंत्री द्वारा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के किन्हीं तीन ग्रामों का आकस्मिक रूप से दौरा किया जाएगा. इन गांवों में उपलब्ध नागरिक सुविधाओं, शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति की समीक्षा सीएम करेंगे.

ये भी पढ़ें: सीएम भूपेश बघेल का विधानसभावार दौरा: 'जल्द रामानुजगंज को नगरपालिका का मिलेगा दर्जा'

बस्तर के कांकेर में सीएम के दौरे का दूसरा चरण होगा खत्म: सीएम के दौरे का दूसरा चरण कांकेर में जाकर खत्म होगा. सीएम कांकेर के अंतागढ़ भी जाएंगे और लोगों से मुलाकात करेंगे. वह दो जून को कांकेर में पहुंचेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.