रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना के भयावह हालात के बाद राजधानी रायपुर में भी लॉकडाउन लगा दिया गया है. शनिवार को रायपुर में लॉकडाउन था. साधारण दिनों में भीड़भाड़ वाली जगह पर पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है. बाजार से लेकर चौक-चौराहों और सार्वजनिक जगहों में वीरानी छाई हुई है. लॉकडाउन को लेकर प्रशासन की ओर से तमाम तरह की सख्ती भी बरती जा रही है.
प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर की तीव्रता देश के कई राज्यों से भी ज्यादा है. यही वजह है कि इस बार के लॉकडाउन को काफी सख्त रखा गया है. ऐसी तमाम जगहों पर जहां भीड़-भाड़ हुआ करती थी, वहां सन्नाटा है. ईटीवी भारत की टीम ने राजधानी के कई इलाकों में हालातों का जायजा लिया.
खुले रहेंगे पेट्रोल पंप
इस लॉकडाउन में पेट्रोल पंप खुले रखे गए हैं, लेकिन आदेश के अनुसार पेट्रोल पंप संचालक सिर्फ शासकीय वाहन, एटीएम कैश वैन, अस्पताल, मेडिकल इमरजेंसी वाहन, एयरपोर्ट स्टेशन में संचालित ऑटो टैक्सी और ई-पास रखने वालों को ही पेट्रोल दे रहे हैं.
बिलासपुर में कोरोना से लड़ने के लिए कितना तैयार है स्वास्थ्य विभाग ?
धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन पूरी तरह से बंद
रायपुर में लॉकडाउन के बाद से ही केंद्रीय, शासकीय, सार्वजनिक और अर्धशासकीय बैंकों को भी बंद कर दिया गया है. टेलीकॉम, रेलवे, एयरपोर्ट संचालन और रखरखाव से जुड़े कार्यालय, वर्कशॉप, लोडिंग-अनलोडिंग करने वाले वाहनों को छूट दी गई है. धान की मिलिंग के लिए परिवहन और शासन से अनुमति प्रदान वाहनों को ही छूट दी जा रही है. इसके अलावा धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन पर भी पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है.
पूरे शहर में पसरा सन्नाटा
भीड़-भाड़ वाली जगहों पर सन्नाटा पसर गया है. राजधानी रायपुर के सबसे व्यस्ततम इलाके घड़ी चौक, शास्त्री चौक, कचहरी, कलेक्ट्रेट, गौरव पथ, तेलीबांधा, मरीन ड्राइव, कटोरा तालाब जैसी जगह पर खाली नजर आई.
रायपुर में लॉकडाउन के लिए पुलिस ने बनाए 49 चेकिंग प्वाइंट
लॉकडाउन के दूसरे दिन रायपुर की सड़कें हुई वीरान
कई जगहों पर चेकिंग प्वाइंट बनाए गए हैं. जहां पर आने-जाने वालों और घर से निकलने वालों से पूछताछ की जा रही है. इस दौरान बेवजह घूमते पाए जाने पर पुलिस सख्त कार्रवाई भी कर रही है. जिले की सीमा पर 9 चेकिंग प्वाॉइंट बनाए बनाए गए हैं. जहां 24 घंटे पुलिस तैनात की गई है. घनी आबादी की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरे की मदद भी ली जा रही है. लॉकडाउन का पालन कराने के लिए शहर में पेट्रोलिंग वाहन दिन भर घूम रहे हैं.
1000 पुलिस जवानों की ड्यूटी
लॉकडाउन का पालन कराने के लिए 1 हजार पुलिस जवानों की ड्यूटी लगाई गई है. 500 पुलिस सिर्फ शहरी इलाकों में ही लगाए गए हैं. 3 एएसपी, 10 एडीएसपी की भी ड्यूटी लगाई गई है.