ETV Bharat / state

CORONA UPDATE: छत्तीसगढ़ में सोमवार को मिले 471 नए मरीज - कोरोना वैक्सीन

chhattisgarh corona update
छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट
author img

By

Published : Jan 19, 2021, 7:06 AM IST

Updated : Jan 19, 2021, 10:37 AM IST

06:39 January 19

पिछले 24 घंटे में कोरोना के 471 नए मरीज

  • आज 471 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई व 1062 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। राज्य में स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए मरीज़ों की संख्या 2,84,412 व एक्टिव मरीज़ों की संख्या 5,995 है।@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO pic.twitter.com/29j3GpfqN5

    — Health Department CG (@HealthCgGov) January 18, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

छत्तीसगढ़ में सोमवार को 471 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 5 हजार 995 है. कोरोना वायरस की वजह से सोमवार को 5 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. प्रदेश में अब तक कुल 3 हजार 565 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. छत्तीसगढ़ में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख 93 हजार 972 है.

कोरोना के जिलेवार आंकड़े 

जिले  आंकड़े 
दुर्ग59
राजनांदगांव35
बालोद16
बेमेतरा09
कवर्धा03
रायपुर86
धमतरी11
बलौदाबाजार28
बिलासपुर29
महासमुंद20
गरियाबंद04
रायगढ़24
कोरबा20
जांजगीर24
मुंगेली06
सरगुजा30
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही01
कोरिया15
सूरजपुर21
बलरामपुर03
जशपुर09
कोंडागांव03
सुकमा03
नारायणपुर01
बस्तर06
दंतेवाड़ा00
कांकेर02
बीजापुर03

06:07 January 19

CORONA UPDATE: छत्तीसगढ़ में सोमवार को मिले 471 नए मरीज

रायपुर: छत्तीसगढ़ में आज कोरोना वैक्सीन की दूसरी खेप आ रही है. मंगलवार दोपहर डेढ़ बजे तक वैक्सीन की दूसरी खेप इंडिगो प्लेन से राजधानी रायपुर पहुंचेगी. प्रदेश में 22 कार्टन कोविशील्ड वैक्सीन आ रही है. दूसरी खेप में करीब 2.65 हजार वैक्सीन है. वैक्सीन को सुरक्षित राज्य के वैक्सीन भंडार गृह में लाया जाएगा. इसके बाद इसे विभिन्न जिलों में भेजा जाएगा. 

इससे पहले 13 जनवरी को वैक्सीन की पहली खेप रायपुर पहुंची थी. प्रदेश को पहली खेप में 3.23 लाख वैक्सीन मिली. पहली खेप में आई वैक्सीन को सरगुजा, बिलासपुर समेत 4 सब सेंटर्स में भेजा गया था. स्वास्थ्य विभाग के प्रोटोकॉल के अनुसार प्रदेश के सभी जिलों में इन टीकों के वितरण, परिवहन और भंडारण की पुख्ता व्यवस्था की गई थी. 

पढ़ें: आज छत्तीसगढ़ आएगी कोरोना वैक्सीन की दूसरी खेप

प्रदेश में टीकों के सुरक्षित भंडारण और परिवहन के लिए अभी 630 क्रियाशील कोल्ड चेन प्वाइंट और 85 हजार लीटर से ज्यादा कोल्ड चेन स्पेस उपलब्ध है. इनके साथ ही 81 अतिरिक्त कोल्ड चेन प्वाइंट भी स्थापित किए गए हैं. वैक्सीन के परिवहन के लिए 1 हजार 311 कोल्ड बॉक्स उपलब्ध हैं. सीरिंज, नीडल और अन्य सामग्रियों के भंडारण के लिए प्रदेशभर में 360 ड्राई स्टोरेज भी बनाए गए हैं.

06:39 January 19

पिछले 24 घंटे में कोरोना के 471 नए मरीज

  • आज 471 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई व 1062 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। राज्य में स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए मरीज़ों की संख्या 2,84,412 व एक्टिव मरीज़ों की संख्या 5,995 है।@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO pic.twitter.com/29j3GpfqN5

    — Health Department CG (@HealthCgGov) January 18, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

छत्तीसगढ़ में सोमवार को 471 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 5 हजार 995 है. कोरोना वायरस की वजह से सोमवार को 5 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. प्रदेश में अब तक कुल 3 हजार 565 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. छत्तीसगढ़ में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख 93 हजार 972 है.

कोरोना के जिलेवार आंकड़े 

जिले  आंकड़े 
दुर्ग59
राजनांदगांव35
बालोद16
बेमेतरा09
कवर्धा03
रायपुर86
धमतरी11
बलौदाबाजार28
बिलासपुर29
महासमुंद20
गरियाबंद04
रायगढ़24
कोरबा20
जांजगीर24
मुंगेली06
सरगुजा30
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही01
कोरिया15
सूरजपुर21
बलरामपुर03
जशपुर09
कोंडागांव03
सुकमा03
नारायणपुर01
बस्तर06
दंतेवाड़ा00
कांकेर02
बीजापुर03

06:07 January 19

CORONA UPDATE: छत्तीसगढ़ में सोमवार को मिले 471 नए मरीज

रायपुर: छत्तीसगढ़ में आज कोरोना वैक्सीन की दूसरी खेप आ रही है. मंगलवार दोपहर डेढ़ बजे तक वैक्सीन की दूसरी खेप इंडिगो प्लेन से राजधानी रायपुर पहुंचेगी. प्रदेश में 22 कार्टन कोविशील्ड वैक्सीन आ रही है. दूसरी खेप में करीब 2.65 हजार वैक्सीन है. वैक्सीन को सुरक्षित राज्य के वैक्सीन भंडार गृह में लाया जाएगा. इसके बाद इसे विभिन्न जिलों में भेजा जाएगा. 

इससे पहले 13 जनवरी को वैक्सीन की पहली खेप रायपुर पहुंची थी. प्रदेश को पहली खेप में 3.23 लाख वैक्सीन मिली. पहली खेप में आई वैक्सीन को सरगुजा, बिलासपुर समेत 4 सब सेंटर्स में भेजा गया था. स्वास्थ्य विभाग के प्रोटोकॉल के अनुसार प्रदेश के सभी जिलों में इन टीकों के वितरण, परिवहन और भंडारण की पुख्ता व्यवस्था की गई थी. 

पढ़ें: आज छत्तीसगढ़ आएगी कोरोना वैक्सीन की दूसरी खेप

प्रदेश में टीकों के सुरक्षित भंडारण और परिवहन के लिए अभी 630 क्रियाशील कोल्ड चेन प्वाइंट और 85 हजार लीटर से ज्यादा कोल्ड चेन स्पेस उपलब्ध है. इनके साथ ही 81 अतिरिक्त कोल्ड चेन प्वाइंट भी स्थापित किए गए हैं. वैक्सीन के परिवहन के लिए 1 हजार 311 कोल्ड बॉक्स उपलब्ध हैं. सीरिंज, नीडल और अन्य सामग्रियों के भंडारण के लिए प्रदेशभर में 360 ड्राई स्टोरेज भी बनाए गए हैं.

Last Updated : Jan 19, 2021, 10:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.