रायपुर: काल पुरुष की आठवीं राशि वृश्चिक राशि मानी जाती है. इसके स्वामी मंगल ग्रह यह 9 अंक को इंगित करता है. 9 का अंक 3, 6 और 9 के साथ अनुकूलता बना रहा है. संबंधों का लाभ मिलेगा. विवादों से दूर रहने का प्रयास करें. कार्य सिद्ध होंगे. शत्रु पक्ष कूटनीतिक रूप से हार जाएंगे. विद्यार्थी वर्ग को परिश्रम से सफलता मिलेगी. केमिकल मेडिकल दवाई खाद आदि का कार्य करने वाले सफल रहेंगे. व्यापार में उन्नति के योग. सावधानीपूर्वक कार्य करें. किसी पर अत्यधिक भरोसा ना करें. किसी तरह की बीमारी या रोग को कमजोर ना समझे.Scorpio Yearly Horoscope 2023
यह भी पढ़ें: Weekly Horoscope : विस्तार में जानें राशि अनुसार अपना साप्ताहिक राशिफल
वृश्चिक जातकों के लिए कैसा रहेगा 2023 का साल: ज्योतिष एवं वास्तु शास्त्री पंडित विनीत शर्मा बताते हैं कि "वृश्चिक राशि वाले जातकों के जमीन संबंधी समस्या हल हो सकती है. पुराने विवादों का निपटारा हो जाएगा. पुराने विवाद समाप्त हो सकते हैं. नई जमीन भूमि भवन खरीदने के योग. वाहन खरीदने के भी योग बन रहे हैं. श्रद्धा, स्नेह और भक्तिपूर्वक कार्य करें. हनुमान चालीसा सुंदरकांड बालकांड का पाठ करते रहे. नियमित रूप से मंगलवार को हनुमान जी का दर्शन लाभ ले. सप्ताह की शुरूआत इस पूरे साल भर भगवान भोलेनाथ जी को जल चढ़ाकर शुरू करें. सोमवार के दिन शिवजी को जल अवश्य चढ़ाएं. लाभ मिलेगा. स्वास्थ्य संबंधी सुधार के योग बन रहे हैं."
करने होंगे ये उपाय: ज्योतिष एवं वास्तु शास्त्री पंडित विनीत शर्मा ने बताया कि "लोन आदि चुका पाने में वृश्चिक राशि वाले जातक सफल रहेंगे. मित्रों का साथ पूर्ववत बना रहेगा. पुराने मित्रों से दुश्मनी ना रखें. रचनात्मक कार्यों से लाभ मिलेगा. कार्य क्षेत्र में वृश्चिक राशि वाले जातकों को नए अवसर मिलेंगे. अवसरों का लाभ उठाएं. कार्यक्षेत्र का वातावरण ऊर्जावान बना रहेगा. अध्यात्म और व्यवहारिक जीवन में संतुलन बनाकर रखें. योगाभ्यास और ध्यान से संतुलन आएगा. आध्यात्मिकता की ओर झुकाव बना रहेगा. व्यावहारिक होकर प्रयोगवादी बने. सप्ताह की शुरुआत शिवालय से करना वृश्चिक राशि वाले जातक के लिए बहुत लाभप्रद रहेगा. गरीबों जरूरतमंदों को दान करें. आत्मविश्वास से कार्य सिद्ध होंगे. अति आत्मविश्वास से बचें और किसी को अपमानित ना करें."