ETV Bharat / state

आज से खुले स्कूल, फूलों और तिलक से छात्रों का किया गया स्वागत - schools opened in chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में करीब 11 महीने के बाद आज से स्कूल खुल गए हैं. कक्षा 9वीं से 12वीं तक के सभी स्कूल, यूनिवर्सिटीज और कॉलेजों को खोला गया है. सर्दी-खांसी की शिकायत होने पर विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियों को स्कूल में एंट्री नहीं मिल रही है.

school open in chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में आज से खुले स्कूल
author img

By

Published : Feb 15, 2021, 11:00 AM IST

Updated : Feb 15, 2021, 11:54 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में आज से स्कूल खोल दिए गए हैं. हालांकि 9वीं से लेकर 12वीं तक की कक्षाओं को अभी खोला गया है. इसके अलावा कॉलेज और यूनिवर्सिटीज को भी खोल दिया गया है. शिक्षकों ने तिलक लगाकर छात्रों का स्वागत किया. स्कूल खुलने से छात्रों में खुशी देखी जा रही है. स्कूल में कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है. साथ ही जो बच्चे मास्क लगाकर नहीं पहुंचे हैं, उन्हें मास्क का वितरण भी किया जा रहा है. ETV भारत ने राजधानी के शासकीय कन्या स्कूल के छात्रों और शिक्षकों से बातचीत की.

फूलों और तिलक से छात्रों का किया गया स्वागत

शिक्षक ने कहा कि करीब 11 महीने बाद स्कूल खुलने से बच्चे और शिक्षक दोनों ही काफी उत्साहित हैं. अभी तक ऑनलाइन क्लासेज़ के जरिए बच्चों की पढ़ाई हो रही थी, लेकिन अब स्कूल में आकर बच्चे पढ़ सकेंगे. बच्चों को फेस टू फेस पढ़ाने का मजा और महत्व दोनों कुछ और ही है. उन्होंने बताया कि स्कूल में कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह पालन किया जा रहा है. जो बच्चे मास्क लेकर नहीं आए हैं, उन्हें मास्क भी दिया जा रहा है. इसके अलावा बच्चों को सैनिटाइजर भी दिया जा रहा है और उनकी थर्मल स्क्रीनिंग भी की जा रही है.

दो-दो घंटे की होगी क्लास

शिक्षक ने बताया कि बच्चों को भीड़भाड़ से दूर रखने के लिए स्कूल में किसी तरह का कोई आयोजन नहीं किया जाएगा. साथ ही छात्रों की संख्या ज्यादा न बढ़े, इसके लिए दो-दो घंटे के अलग-अलग शिफ्टों में स्कूल संचालित किया जा रहा है. इसके अलावा सर्दी-खांसी की शिकायत होने पर विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियों को स्कूल में एंट्री नहीं मिल रही है. सिटिंग अरेंजमेंट, सैनिटाइजेशन समेत तमाम गाइडलाइन का ध्यान रखा गया है.

बिलासपुर में स्कूलों को खोलने से पहले तैयारी दुरुस्त

6 फीट की दूरी के तहत होगा सिटिंग अरेंजमेंट

स्कूल की शिक्षिका ने बताया कि इतने लंबे समय के बाद बच्चों को देखकर काफी आच्छा लग रहा है. उन्होंने बताया कि स्कूल में सोशल डिस्टेंसिंग पर विशेष जोर दिया गया है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अच्छे से हो, इसके लिए सिटिंग अरेंजमेंट किया गया है. 6-6 फीट की दूरी पर बेंच लगाई गई है. उन्होंने बताया कि स्कूल सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक अलग-अलग शिफ्ट में लगाए जाएंगे. छात्रों की संख्या ज्यादा न बढ़े, इसके लिए दो-दो घंटे की क्लास लगाई जाएगी. एक-एक सब्जेक्ट का पीरियड 2 घंटे का रखा गया है, ताकि बच्चे ज्यादा समय स्कूल में ना रुकें.

स्कूल खुलने से खुश हैं छात्र

स्कूल में पहुंची छात्रा ने बताया कि लंबे समय के बाद स्कूल आकर काफी अच्छा लग रहा है. ऑन्लाइन क्लासेज़ के जरिए पढ़ाई तो होती थी, लेकिन स्कूल आकर पढ़ने का अलग मजा है. छात्रों ने कहा कि शिक्षकों और अपने दोस्तों से मिलकर काफी अच्छा लग रहा है. स्कूल में कोरोना गाइडलाइन का भी पूरी तरह पालन किया जा रहा है.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में आज से स्कूल खोल दिए गए हैं. हालांकि 9वीं से लेकर 12वीं तक की कक्षाओं को अभी खोला गया है. इसके अलावा कॉलेज और यूनिवर्सिटीज को भी खोल दिया गया है. शिक्षकों ने तिलक लगाकर छात्रों का स्वागत किया. स्कूल खुलने से छात्रों में खुशी देखी जा रही है. स्कूल में कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है. साथ ही जो बच्चे मास्क लगाकर नहीं पहुंचे हैं, उन्हें मास्क का वितरण भी किया जा रहा है. ETV भारत ने राजधानी के शासकीय कन्या स्कूल के छात्रों और शिक्षकों से बातचीत की.

फूलों और तिलक से छात्रों का किया गया स्वागत

शिक्षक ने कहा कि करीब 11 महीने बाद स्कूल खुलने से बच्चे और शिक्षक दोनों ही काफी उत्साहित हैं. अभी तक ऑनलाइन क्लासेज़ के जरिए बच्चों की पढ़ाई हो रही थी, लेकिन अब स्कूल में आकर बच्चे पढ़ सकेंगे. बच्चों को फेस टू फेस पढ़ाने का मजा और महत्व दोनों कुछ और ही है. उन्होंने बताया कि स्कूल में कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह पालन किया जा रहा है. जो बच्चे मास्क लेकर नहीं आए हैं, उन्हें मास्क भी दिया जा रहा है. इसके अलावा बच्चों को सैनिटाइजर भी दिया जा रहा है और उनकी थर्मल स्क्रीनिंग भी की जा रही है.

दो-दो घंटे की होगी क्लास

शिक्षक ने बताया कि बच्चों को भीड़भाड़ से दूर रखने के लिए स्कूल में किसी तरह का कोई आयोजन नहीं किया जाएगा. साथ ही छात्रों की संख्या ज्यादा न बढ़े, इसके लिए दो-दो घंटे के अलग-अलग शिफ्टों में स्कूल संचालित किया जा रहा है. इसके अलावा सर्दी-खांसी की शिकायत होने पर विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियों को स्कूल में एंट्री नहीं मिल रही है. सिटिंग अरेंजमेंट, सैनिटाइजेशन समेत तमाम गाइडलाइन का ध्यान रखा गया है.

बिलासपुर में स्कूलों को खोलने से पहले तैयारी दुरुस्त

6 फीट की दूरी के तहत होगा सिटिंग अरेंजमेंट

स्कूल की शिक्षिका ने बताया कि इतने लंबे समय के बाद बच्चों को देखकर काफी आच्छा लग रहा है. उन्होंने बताया कि स्कूल में सोशल डिस्टेंसिंग पर विशेष जोर दिया गया है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अच्छे से हो, इसके लिए सिटिंग अरेंजमेंट किया गया है. 6-6 फीट की दूरी पर बेंच लगाई गई है. उन्होंने बताया कि स्कूल सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक अलग-अलग शिफ्ट में लगाए जाएंगे. छात्रों की संख्या ज्यादा न बढ़े, इसके लिए दो-दो घंटे की क्लास लगाई जाएगी. एक-एक सब्जेक्ट का पीरियड 2 घंटे का रखा गया है, ताकि बच्चे ज्यादा समय स्कूल में ना रुकें.

स्कूल खुलने से खुश हैं छात्र

स्कूल में पहुंची छात्रा ने बताया कि लंबे समय के बाद स्कूल आकर काफी अच्छा लग रहा है. ऑन्लाइन क्लासेज़ के जरिए पढ़ाई तो होती थी, लेकिन स्कूल आकर पढ़ने का अलग मजा है. छात्रों ने कहा कि शिक्षकों और अपने दोस्तों से मिलकर काफी अच्छा लग रहा है. स्कूल में कोरोना गाइडलाइन का भी पूरी तरह पालन किया जा रहा है.

Last Updated : Feb 15, 2021, 11:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.