ETV Bharat / state

INNOVATION: ह्यूमन यूरिन से इलेक्ट्रिसिटी जनरेट कर रही आरंग की अनुश्री - school girl

आरंग की निजी स्कूल की छात्रा अनुश्री अग्रवाल ने ह्यूमन यूरिन इलेक्ट्रिसिटी जनरेटर का इन्वेंशन किया है.

यूरिन इलेक्ट्रिसिटी जनरेटर
यूरिन इलेक्ट्रिसिटी जनरेटर
author img

By

Published : Jan 17, 2020, 7:08 AM IST

Updated : Jan 17, 2020, 8:57 AM IST

रायपुर: पानी से, कोयले से, पेट्रोलियम से, हवा से, यूरेनियम से अबतक आपने बिजली बनते देखी होगी, लेकिन आरंग की एक छात्रा ने ह्यूमन यूरिन से इलेक्ट्रिसिटी जनरेट करने की तकनीक खोज निकाली है. रायपुर में हाल ही में आयोजित इंस्पायर अवार्ड प्रोग्राम में छात्रा ने इस मॉडल के पेश किया और वाहवाही लूटी.

मॉडल पेश करती अनुश्री अग्रवाल.

राजधानी में भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने संभाग स्तरीय इंस्पायर अवार्ड प्रोग्राम का आयोजन किया था. इसमें आरंग के गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल के 9वीं कक्षा की अनुश्री अग्रवाल अपना मॉडल यूरिन इलेक्ट्रिसिटी जनरेटर लेकर पहुंची. अनुश्री द्वारा बनाए इस यूरिन जनरेटर ने सभी को आश्चर्यचकित कर दिया.

स्टेट लेवल में सेलेक्ट में हुआ मॉडल
अनुश्री के इन्वेंशन से प्रभावित जजों ने इस यूरिन जनरेटर मॉडल को राज्य स्तरीय प्रोग्राम के लिए सेलेक्ट किया है. इसके साथ ही महिमा साहू और अंजली गुप्ता के इमरजेंसी पेट्रोल केरोसिन बर्नर को भी खूब सराहना मिली. इस मॉडल को भी राज्य स्तरीय मॉडल प्रेजेंटेशन में शामिल किया जाएगा.

549 मॉडलों में सबसे बेहतर
अनुश्री अग्रवाल का यूरिन इलेक्ट्रिसिटी जनरेटर के साथ ही महिमा और अंजली की ओर से तैयार किया इमरजेंसी पेट्रोल केरोसिन बर्नर इस प्रोग्राम में आए सभी 549 मॉडलों में सर्वश्रेष्ठ निकले. संभाग स्तरीय इस प्रोग्राम में रायपुर, गरियाबंद, बलौदा बाजार, महासमुंद, धमतरी जिले से कुल 549 मॉडल शामिल किए गए थे.

रायपुर: पानी से, कोयले से, पेट्रोलियम से, हवा से, यूरेनियम से अबतक आपने बिजली बनते देखी होगी, लेकिन आरंग की एक छात्रा ने ह्यूमन यूरिन से इलेक्ट्रिसिटी जनरेट करने की तकनीक खोज निकाली है. रायपुर में हाल ही में आयोजित इंस्पायर अवार्ड प्रोग्राम में छात्रा ने इस मॉडल के पेश किया और वाहवाही लूटी.

मॉडल पेश करती अनुश्री अग्रवाल.

राजधानी में भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने संभाग स्तरीय इंस्पायर अवार्ड प्रोग्राम का आयोजन किया था. इसमें आरंग के गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल के 9वीं कक्षा की अनुश्री अग्रवाल अपना मॉडल यूरिन इलेक्ट्रिसिटी जनरेटर लेकर पहुंची. अनुश्री द्वारा बनाए इस यूरिन जनरेटर ने सभी को आश्चर्यचकित कर दिया.

स्टेट लेवल में सेलेक्ट में हुआ मॉडल
अनुश्री के इन्वेंशन से प्रभावित जजों ने इस यूरिन जनरेटर मॉडल को राज्य स्तरीय प्रोग्राम के लिए सेलेक्ट किया है. इसके साथ ही महिमा साहू और अंजली गुप्ता के इमरजेंसी पेट्रोल केरोसिन बर्नर को भी खूब सराहना मिली. इस मॉडल को भी राज्य स्तरीय मॉडल प्रेजेंटेशन में शामिल किया जाएगा.

549 मॉडलों में सबसे बेहतर
अनुश्री अग्रवाल का यूरिन इलेक्ट्रिसिटी जनरेटर के साथ ही महिमा और अंजली की ओर से तैयार किया इमरजेंसी पेट्रोल केरोसिन बर्नर इस प्रोग्राम में आए सभी 549 मॉडलों में सर्वश्रेष्ठ निकले. संभाग स्तरीय इस प्रोग्राम में रायपुर, गरियाबंद, बलौदा बाजार, महासमुंद, धमतरी जिले से कुल 549 मॉडल शामिल किए गए थे.

Intro:दीपक वर्मा अभनपुर
आरंग नगर के अनुश्री अग्रवाल का मॉडल यूरिन द इलेक्ट्रिसिटी जनरेटर का राज्य स्तरीय हेतु हुआ चयन.
एंकर---भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा संभाग स्तरीय इंस्पायर अवार्ड प्रोग्राम का आयोजन रायपुर में किया गया। गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल आरंग की कक्षा नवमीं की छात्रा अनुश्री अग्रवाल द्वारा बनाया गया मॉडल यूरिन का इलेक्ट्रिसिटी जनरेटर , महिमा साहू एवं अंजली गुप्ता की इमरजेंसी पेट्रोल केरोसिन बर्नर का प्रदर्शन किया गया। निर्णायक मंडल एवं दर्शकों ने दोनों मॉडल की सराहना की । छात्रा अनुश्री के मॉडल यूरिन द इलेक्ट्रिसिटी जनरेटर का राज्य स्तरीय प्रदर्शनी के लिए चयन किया। राजधानी रायपुर में आयोजित संभागीय स्तरीय प्रदर्शनी में रायपुर ,गरियाबंद , बलौदा बाजार महासमुंद धमतरी जिला के विभिन्न स्कूलों के 549 मॉडल को शामिल किया गया । ।प्रस्तुत मॉडल यूरिन द इलेक्ट्रिसिटी जनरेटर में मानव मूत्र से इलेक्ट्रिसिटी बनाने की अनोखी तकनीक को प्रदर्शित किया। इस तकनीक को विद्युत उत्पादन के लिए वैकल्पिक स्रोत के रूप में उपयोग किया जा सकता है। प्रस्तुत मॉडल में विद्युत उत्पादन के लिए व्यर्थ जाने वाली यूरिन का उपयोग किया जाता है जिसके लिए दर्शकों ने अत्याधिक प्रशंसा की। विद्यालय के शिक्षक गंगाधर बिझाड़ेकर आदित्य पांडे एवं सोमेश्वर कोसले के मार्गदर्शन में बनाया गया। छात्रा अनुश्री की इस सफलता के लिए आरंग विकास खंड शिक्षा अधिकारी डी.एस चौहान ए. बीई.ओ आलोक चांडक दिनेश शर्मा विद्यालय के प्राचार्या पुष्प लता जॉर्ज वरिष्ठ शिक्षिका सावित्री चंद्राकर,गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल के संचालक यशवंत चतुर्वेदी एवं सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं ने शुभकामनाएं दी। बाइट 01 यशवंत कुमार चतुर्वेदी संचालक गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल आरंगBody:.Conclusion:.
Last Updated : Jan 17, 2020, 8:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.