ETV Bharat / state

मोहल्ला क्लास पहुंचे स्कूल शिक्षा मंत्री, उपयोगिता और संचालन पर की चर्चा - मोहल्ला क्लास की उपयोगिता

छत्तीसगढ़ में दिल्ली के मोहल्ला क्लिनिक की तर्ज पर रायपुर में मोहल्ला क्लास का आयोजन किया जा रहा है. इससे कोरोना काल में बच्चों की पढ़ाई में विशेष फायदा मिल रहा है. करीब डेढ साल से बंद पड़े स्कूल के बच्चे अब मोहल्ला क्लास में पढ़ रहे हैं. मोहल्ला क्लास की उपयोगिता का निरीक्षण करने स्कूल शिक्षा मंत्री पहुंचे थे.

मोहल्ला क्लास
मोहल्ला क्लास
author img

By

Published : Jul 4, 2021, 2:11 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम आरंग विकासखंड के चंदखुरी नगर पंचायत और पचेड़ा गांव में चल रहे मोहल्ला क्लास पहुंचे. मंत्री प्रेमसाय सिंह के साथ स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव कमलप्रीत सिंह और जिला शिक्षा अधिकारी एएन बंजारा भी मौजूद थे.

बच्चों से बात करते स्कूल शिक्षा मंत्री
बच्चों से बात करते स्कूल शिक्षा मंत्री

मौके पर पहुंचे स्कूल शिक्षा मंत्री ने चंदखुरी में चल रहे मोहल्ला क्लास के बारे में विकासखंड शिक्षा अधिकारी से जानकारी लेते हुए पालकों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से इसकी उपयोगिता और संचालन के बारे में चर्चा की. मंत्री जी ने बच्चों से भी मोहल्ला क्लास के बारे में पूछताछ की. इस दौरान स्कूल शिक्षा मंत्री ने बच्चों को किताब-कॉपी भी बांटे.

बच्चों के किताब-कॉपी बांटते शिक्षा मंत्री
बच्चों के किताब-कॉपी बांटते शिक्षा मंत्री

कोविड-19 प्रोटोकॉल का रखा जा रहा ख्याल

मोहल्ला क्लास के औचक निरीक्षण के दौरान स्कूल शिक्षा मंत्री टेकाम को शिक्षकों ने बताया कि यहां कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए मोहल्ला क्लास का आयोजन किया जा रहा है. मोहल्ला क्लास में बच्चे पढ़ने आने लगे हैं. इसके लिए बच्चों के पालकों से अनुमति भी ली गई है. गर्मियों की छुट्टी में बच्चों को पढ़ाई से जोड़े रखने के लिए आमाराइट परियोजना के तहत प्रोजेक्ट का काम दिया गया है, जिसे बच्चों ने लगन के साथ पूरा किया है.

ज्यादा समय क्लास में रहने की सीख

स्कूल शिक्षा मंत्री ने बच्चों को नियमित कक्षा में आने और अधिक समय तक कक्षा में सीखने-सीखाने की बात कही. उन्होंने शिक्षकों को बच्चों को दिए जाने वाले अभ्यास पुस्तिका को घर पर हल करने और इस काम का आंकलन कर सुधार के लिए फीडबैक देने कहा. शिक्षकों ने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार बच्चों को जुलाई माह में पिछली कक्षा की महत्वपूर्ण मूलभूत ज्ञान की जानकारी दी जा रही है, ताकि यह बच्चे वर्तमान कक्षा के अनुसार आगे की पढ़ाई कर सके.

कोरिया: शिक्षक की सराहनीय पहल, दुर्गा पंडाल को किया स्कूल में तब्दील

ज्यादा से ज्यादा बच्चों को जोड़ने की कोशिश

स्कूल शिक्षा सचिव और आयुक्त लोक शिक्षण कमलप्रीत सिंह ने शिक्षकों से कहा कि मोहल्ला क्लास निरंतर जारी रखी जाए. कक्षा 10वीं और 12वीं के बच्चों को पढ़ाने के लिए विषयवार मोहल्ला कक्षा ली जा सकती है. उन्होंने मोहल्ला क्लास से अधिक से अधिक बच्चों को जोड़ने के लिए शिक्षकों से प्रयास करने को कहा.

SPECIAL: सरकारी स्कूल में अब फर्राटेदार अंग्रेजी, पढ़ने में बच्चे दिखा रहे इंटरेस्ट

रायपुर: छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम आरंग विकासखंड के चंदखुरी नगर पंचायत और पचेड़ा गांव में चल रहे मोहल्ला क्लास पहुंचे. मंत्री प्रेमसाय सिंह के साथ स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव कमलप्रीत सिंह और जिला शिक्षा अधिकारी एएन बंजारा भी मौजूद थे.

बच्चों से बात करते स्कूल शिक्षा मंत्री
बच्चों से बात करते स्कूल शिक्षा मंत्री

मौके पर पहुंचे स्कूल शिक्षा मंत्री ने चंदखुरी में चल रहे मोहल्ला क्लास के बारे में विकासखंड शिक्षा अधिकारी से जानकारी लेते हुए पालकों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से इसकी उपयोगिता और संचालन के बारे में चर्चा की. मंत्री जी ने बच्चों से भी मोहल्ला क्लास के बारे में पूछताछ की. इस दौरान स्कूल शिक्षा मंत्री ने बच्चों को किताब-कॉपी भी बांटे.

बच्चों के किताब-कॉपी बांटते शिक्षा मंत्री
बच्चों के किताब-कॉपी बांटते शिक्षा मंत्री

कोविड-19 प्रोटोकॉल का रखा जा रहा ख्याल

मोहल्ला क्लास के औचक निरीक्षण के दौरान स्कूल शिक्षा मंत्री टेकाम को शिक्षकों ने बताया कि यहां कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए मोहल्ला क्लास का आयोजन किया जा रहा है. मोहल्ला क्लास में बच्चे पढ़ने आने लगे हैं. इसके लिए बच्चों के पालकों से अनुमति भी ली गई है. गर्मियों की छुट्टी में बच्चों को पढ़ाई से जोड़े रखने के लिए आमाराइट परियोजना के तहत प्रोजेक्ट का काम दिया गया है, जिसे बच्चों ने लगन के साथ पूरा किया है.

ज्यादा समय क्लास में रहने की सीख

स्कूल शिक्षा मंत्री ने बच्चों को नियमित कक्षा में आने और अधिक समय तक कक्षा में सीखने-सीखाने की बात कही. उन्होंने शिक्षकों को बच्चों को दिए जाने वाले अभ्यास पुस्तिका को घर पर हल करने और इस काम का आंकलन कर सुधार के लिए फीडबैक देने कहा. शिक्षकों ने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार बच्चों को जुलाई माह में पिछली कक्षा की महत्वपूर्ण मूलभूत ज्ञान की जानकारी दी जा रही है, ताकि यह बच्चे वर्तमान कक्षा के अनुसार आगे की पढ़ाई कर सके.

कोरिया: शिक्षक की सराहनीय पहल, दुर्गा पंडाल को किया स्कूल में तब्दील

ज्यादा से ज्यादा बच्चों को जोड़ने की कोशिश

स्कूल शिक्षा सचिव और आयुक्त लोक शिक्षण कमलप्रीत सिंह ने शिक्षकों से कहा कि मोहल्ला क्लास निरंतर जारी रखी जाए. कक्षा 10वीं और 12वीं के बच्चों को पढ़ाने के लिए विषयवार मोहल्ला कक्षा ली जा सकती है. उन्होंने मोहल्ला क्लास से अधिक से अधिक बच्चों को जोड़ने के लिए शिक्षकों से प्रयास करने को कहा.

SPECIAL: सरकारी स्कूल में अब फर्राटेदार अंग्रेजी, पढ़ने में बच्चे दिखा रहे इंटरेस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.