रायपुर : आज छत्तीसगढ़ विधानसभा का विशेष सत्र है. केंद्र सरकार की तरफ से देश के विधानसभाओं में एससी/एसटी आरक्षण की अवधि 10 साल बढ़ाने के फैसले पर विधानसभा में अनुमोदन होगा. इससे पहले मंत्रीमंडल में अनुसूचित जाति-जनजाति आरक्षण संशोधन विधेयक को मंजूरी दी गई.
इसके अलावा मंत्रीमंडल की बैठक में राज्यपाल के अभिभाषण को भी मंजूरी दी गई. विशेष सत्र को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने विरोध भी जताया है. इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी विधायक दल ने राज्यपाल अनुसुइया उइके से मुलाकात भी की थी. भाजपा का आरोप है कि सरकार संसदीय परंपरा से अलग कार्य कर रही है जो गलत है.
इसके अलावा नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन (NRC) के मुद्दे पर भी सदन गरम हो सकता है.