रायपुर: राजधानी रायपुर में महापौर का महासंग्राम जीतने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा ने ETV भारत से खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने कहा कि पार्टी अपने मिशन में कामयाब हुई और महापौर पद पर कांग्रेस के एजाज ढेबर का कब्जा हुआ.
सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि, ' मेयर पद के नाम चयन को लेकर पार्टी में कोई जद्दोजहद नहीं हुई. ये रणनीति थी हमारे पार्टी की और हम कामयाब हुए . हमारे सारे पार्षद एकजुट रहे और हाईकमान के आदेश का पालन किया. सभी निर्दलियों का हमें समर्थन प्राप्त हुआ है.'
उन्होंने कहा कि,' युवा चेहरे को प्राथमिकता दी गई और पूरी तरह से कांग्रेस पार्टी का परचम लहरा रहा है. '