रायपुर: छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद और भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पांडे को दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी विधायक दल के नेता चुनने के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है.
पढ़ें: बजट में किसानों के लिए ये बड़ी घोषणा कर सकते हैं सीएम बघेल
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने ये आदेश जारी किया है. गौरतलब है कि राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पांडे का कद लगातार राष्ट्रीय राजनीति में बढ़ता ही जा रहा है. महाराष्ट्र की प्रभारी रहने के बाद अब दिल्ली में भी उनको बड़ी जवाबदेही दी गई है.