रायपुर : राजनांदगांव लोकसभा सीट से सांसद संतोष पांडे ने रायपुर में मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने हाईस्कूल भवन के लोकार्पण से पहले ही जिला प्रशासन द्वारा सील करने पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि, 'क्या कलेक्टर बताएंगे की कौन सा जनप्रतिनिधि लोकार्पण करेगा'. उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में राजनीति करने को निंदनीय बताया.
राजनांदगांव सांसद ने कलेक्टर के उस आदेश का विरोध किया है, जिसके अनुसार कोई भी शिलान्यास या लोकार्पण कलेक्टर की अनुमति के बगैर नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि, 'स्कूल भवन के निर्माण होने के बाद पीडब्लयू विभाग भवन को पंचायत को सौंप देते हैं. इसके बाद पंचायत लोकार्पण के लिए निर्णय ले सकती है. सोमवार 17 अगस्त को सहसपुर दल्ली और खैरा में नए बने स्कूल भवनों का उद्घाटन किया जाना था. इसके लिए पंचायत के जरिए आमंत्रण कार्ड भी बांट दिया गया था, लेकिन जिला कलेक्टर ने अचानक 17 अगस्त को सर्कुलर जारी किया, जिसमें लिखा था कि, जिले में कोई भी शिलान्यास कलेक्टर की परमिशन के बिना नहीं किया जा सकता. इस पर ग्रामीणों ने सवाल किया जिस पर जिला प्रशासन ने पुलिस की धौंस दिखा उन्हें चुप करा दिया. राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में जो वाकया शुरू हुआ है वो निंदनीय है'.
सांसद ने उठाए सवाल
सांसद ने जिला प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि, 'क्या कलेक्टर ये बताएंगे की कौन सा जनप्रतिनिधि लोकार्पण करेगा'. उन्होंने कलेक्टर के इस फैसले की निरंकुश बादशाह मोहम्मद तुगलक से तुलना की. साथ ही कहा कि, 'अफसरशाही छोड़कर राजनीति में आना चाह रहे हैं तो बेशक आ सकते हैं'. उन्होंने भारतीय राजनीति की परिभाषा देते हुए इस आदेश को रद्द करने की मांग की है.