रायपुर : संजीवनी 108 और 102 के कर्मचारियों ने अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवसीय प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने वादा निभाओ रैली निकालकर अपना विरोध जताया.
उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार ने वादा किया था कि उनकी सरकार आएगी तो मांगें पूरी की जाएगी, जो की नहीं की गई. वहीं इसे लेकर मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि 'यह कभी नहीं कहा गया कि उन्हें नियमित किया जाएगा'.
इस पर संगठन का कहना
संगठन के प्रांत अध्यक्ष राजेंद्र राठौर ने बताया कि 'हमने पिछले साल 40 दिनों तक लगातार प्रदर्शन किया था, उस वक्त भूपेश बघेल हमारे पास आए थे और उन्होंने कहा था कि यदि हमारी सरकार आएगी तो हमारी मांगों को पूरा किया जाएगा. अब कांग्रेस सरकार को आए 7 महीने से ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन अब तक हमारी मांगों को नहीं माना गया है'.
'साथियों को बहाल करने की मांग'
उन्होंने कहा कि बघेल ने कहा था कि 'उस समय से बर्खास्त चल रहे उनके साथियों को बहाल किया जाएगा जो की नहीं किया गया है. तकरीबन 500 से ज्यादा साथी अब तक बहाल नहीं हुए है. हम सरकार को उनके किए गए वादे को याद दिलाने के लिए एक दिवसीय आंदोलन कर रहे हैं, अगर सरकार हमारी बात नहीं मानती है तो हम आगे चलकर उग्र आंदोलन भी कर सकते हैं'.
'नियमित करने की बात नहीं की गई'
इस पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने कहा कि 'हमने यह जरूर कहा था कि उन्हें उनके पद से नहीं हटाया जाएगा, लेकिन यह कभी नहीं कहा गया था कि उन्हें नियमित किया जाएगा. वे एक कंपनी के अंतर्गत काम करते हैं और कंपनी के ही कर्मचारी हैं'.
क्या है मामला
आपको बता दें कि 108 और 102 के कर्मचारियों ने 6 सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवसीय आंदोलन किया. लंबे समय से कर्मचारी मांग कर रहे हैं कि संजीवनी 108 और 102 को सरकार अपने अंडर में लेकर संचालित करे न कि किसी प्राइवेट कंपनियों को इसका ठेका दिया जाए.