रायपुर: बिलासपुर के तखतपुर इलाके में 50 से ज्यादा मवेशियों की मौत के बाद से हड़कंप मच गया है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने भूपेश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार गोधन न्याय योजना के नाम पर गोबर से तो प्रेम पर रही है लेकिन मवेशियों को सहेज नहीं पा रही है.
उन्होंने कहा कि सरकार ने हरेली त्यौहार के दिन गोधन न्याय योजना तो लॉन्च कर दी है, लेकिन गोधन को सहेजने में सरकार पूरी तरह फेल साबित हो रही है. उन्होंने कहा कि मवेशियों की मौत दम घुटने से हुई है.
'गोधन न्याय योजना फेल'
संजय श्रीवास्तव ने कहा कि मवेशियों की मौत को लेकर सरकार के खिलाफ लोगों में जबरदस्त नाराजगी है. एक ओर सरकार गोधन न्याय योजना के नाम पर ढिंढोरा पीट रही है, वहीं दूसरी ओर इस तरह की घटना रो रही है. उन्होंने कहा कि जिस तरह हाथी के दांत दिखाने के होते है, उसी तरह ये सरकार भी सिर्फ दिखावे की है.
पढ़ें: जशपुर में करंट लगने से हाथी की मौत, गजराज से बचने ग्रामीण ने बिछाए थे बिजली के तार
पशुपालकों को क्षतिपूर्ति राशि उपलब्ध कराने की मांग
उन्होंने कहा कि अगर सरकार वास्तव में गौ सेवा करना चाहती है तो उनके लिए गौठानों में उचित व्यवस्था करें. इसके साथ ही उन्होंने घटना की जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. इसके साथ ही पशुपालकों को क्षतिपूर्ति राशि उपलब्ध कराने की मांग भी उन्होंने सरकार से की है.
50 से 55 मवेशियों की मौत
बता दें कि बिलासपुर के तखतपुर के मेनपार गांव में अस्थाई गौठान में रखे गए 100 से ज्यादा मवेशियों में से 50 से 55 की आकस्मिक मृत्यु हो गई है. मवेशियों की मौत कैसे हुई इसे लेकर पूछताछ की जा रही है.