भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब-जब कांग्रेस की सरकार आई है तब-तब उन्होंने लोगों को कर्ज में डूब दिया है. अब 15 साल बाद एक बार फिर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और यहां का एक-एक व्यक्ति कर्ज में डूब गया है. यह ट्रेजरी का सर्वर नहीं बल्कि कांग्रेस सरकार का सर्वर बंद हुआ है.
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि इस सरकार ने 20 हजार करोड़ का कर्जा लेकर सिर्फ बांटने का काम किया है. अब कांग्रेस सरकार सर्वर बंद होने का बहाना कर बिल भुगतान से बचना चाहती है. भाजपा की तारीफ करते हुए श्रीवास्तव ने कहा कि भाजपा ने प्रदेश में पिछले 15 वर्षों में जो भी नाम कमाया था, उसे कांग्रेस सरकार ने मात्र 3 महीने में ही खराब कर दिया है.
एक अनुमान के मुताबिक पिछले 20 दिनों से सर्वर बंद होने की वजह से लगभग 48 सौ करोड़ रुपए के बिल का भुगतान नहीं हो सका है. इसके चलते लोग खासे परेशान हो रहे हैं. यही वजह है कि अब यह मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है.