ETV Bharat / state

कोरोना को लेकर प्रशासन सतर्क, राजधानी में सैनिटाइजेशन का काम जारी - छत्तीसगढ़ का कोरोना अपडेट

राजधानी रायपुर में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर प्रशासन सतर्क है. शहर के डंगनिया इलाके को निगम प्रशासन ने सैनिटाइज कराया है. इसके अलावा शासकीय कर्मचारियों की निःशुल्क कोरोना जांच करने के लिए कैंप लगाया गया.

Sanitation done in Dangania area
डंगनिया इलाके को किया गया सैनिटाइज
author img

By

Published : Jul 27, 2020, 9:30 PM IST

रायपुर: पूरे देश के साथ ही प्रदेश में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. इसके रोकथाम के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं. कोरोना संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन भी काफी गंभीर है. एहतियात के लिए लगातार सैनिटाइज कराया जा रहा है.

Sanitation done in Dangania area
डंगनिया इलाके को किया गया सैनिटाइज

निगम प्रशासन की ओर से शहर के कई इलाकों को सैनिटाइज भी कराया जा रहा है. कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए डंगनिया इलाके में सैनिटाइज कराया गया. बता दें कि डंगनिया इलाके में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. इसी के मद्देनजर सैनिटाइज किया गया.

शासकीय कर्मचारियों का किया गया टेस्ट

इसके अलावा सोमवार को प्रशासन की तरफ से कैंप लगाकर शासकीय विभागों के कर्मचारियों का निःशुल्क कोरोना जांच किया गया. इस दौरान सभी नियमों को पालन करते हुए कैंप लगाया गया. जिसमें कई कर्मचारियों ने अपना कोरोना टेस्ट कराया.

छत्तीसगढ़ में 6 अगस्त तक लॉकडाउन

बात दें, पूरे प्रदेश में रायपुर जिला कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है. जिसके कारण सबसे ज्यादा सावधानी राजधानी में बरती जा रही है. इसी कारण से लॉकडाउन का समय और बढ़ा दिया गया है और छत्तीसगढ़ में 6 अगस्त तक लॉकडाउन का फैसला लिया गया है.

छत्तीसगढ़ में 2600 से अधिक एक्टिव केस

छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या 7 हजार 600 के पार पहुंच गई है. जिनमें से 4 हजार 644 से ज्यादा लोगों को पूरी तरह ठीक किया जा चुका है. वहीं सोमवार को मिले नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों के बाद एक्टिव केसों की संख्या 2600 से ज्यादा हो गई है, जिनका इलाज प्रदेश के अलग-अलग कोविड-19 अस्पताल में जारी है. इसके अलावा प्रदेश में कोरोना से अब तक 43 लोगों की मौत हो चुकी है.

रायपुर: पूरे देश के साथ ही प्रदेश में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. इसके रोकथाम के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं. कोरोना संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन भी काफी गंभीर है. एहतियात के लिए लगातार सैनिटाइज कराया जा रहा है.

Sanitation done in Dangania area
डंगनिया इलाके को किया गया सैनिटाइज

निगम प्रशासन की ओर से शहर के कई इलाकों को सैनिटाइज भी कराया जा रहा है. कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए डंगनिया इलाके में सैनिटाइज कराया गया. बता दें कि डंगनिया इलाके में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. इसी के मद्देनजर सैनिटाइज किया गया.

शासकीय कर्मचारियों का किया गया टेस्ट

इसके अलावा सोमवार को प्रशासन की तरफ से कैंप लगाकर शासकीय विभागों के कर्मचारियों का निःशुल्क कोरोना जांच किया गया. इस दौरान सभी नियमों को पालन करते हुए कैंप लगाया गया. जिसमें कई कर्मचारियों ने अपना कोरोना टेस्ट कराया.

छत्तीसगढ़ में 6 अगस्त तक लॉकडाउन

बात दें, पूरे प्रदेश में रायपुर जिला कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है. जिसके कारण सबसे ज्यादा सावधानी राजधानी में बरती जा रही है. इसी कारण से लॉकडाउन का समय और बढ़ा दिया गया है और छत्तीसगढ़ में 6 अगस्त तक लॉकडाउन का फैसला लिया गया है.

छत्तीसगढ़ में 2600 से अधिक एक्टिव केस

छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या 7 हजार 600 के पार पहुंच गई है. जिनमें से 4 हजार 644 से ज्यादा लोगों को पूरी तरह ठीक किया जा चुका है. वहीं सोमवार को मिले नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों के बाद एक्टिव केसों की संख्या 2600 से ज्यादा हो गई है, जिनका इलाज प्रदेश के अलग-अलग कोविड-19 अस्पताल में जारी है. इसके अलावा प्रदेश में कोरोना से अब तक 43 लोगों की मौत हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.