रायपुर : छत्तीसगढ़ की 'गोधन न्याय योजना' को लेकर पूरे देश में चर्चा है. क्योंकि देश में छत्तीसगढ़ पहला राज्य है जहां सरकार ने गोबर खरीदने का फैसला लिया है. बता दें कि गोधन न्याय योजना की कलाकृति अब समुद्र तट पर पहुंच गई है. ओडिशा के विश्वविख्यात सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने अपनी कलाकृति से समुद्र तट पर 'गोधन न्याय योजना' के प्रतीक चिन्ह की शानदार तस्वीर उकेरी है. इस कलाकारी के जरिए उन्होंने भूपेश सरकार को बधाई दी है.
-
छत्तीसगढ़ के लोक पर्व 'हरेली' के मौके पर 'गोधन न्याय' योजना की शुरुआत पर भूपेश सरकार को बधाई.
— Sudarsan Pattnaik (@sudarsansand) July 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
My best wishes to them with this sand art. pic.twitter.com/PqYyrInNLS
">छत्तीसगढ़ के लोक पर्व 'हरेली' के मौके पर 'गोधन न्याय' योजना की शुरुआत पर भूपेश सरकार को बधाई.
— Sudarsan Pattnaik (@sudarsansand) July 20, 2020
My best wishes to them with this sand art. pic.twitter.com/PqYyrInNLSछत्तीसगढ़ के लोक पर्व 'हरेली' के मौके पर 'गोधन न्याय' योजना की शुरुआत पर भूपेश सरकार को बधाई.
— Sudarsan Pattnaik (@sudarsansand) July 20, 2020
My best wishes to them with this sand art. pic.twitter.com/PqYyrInNLS
ओडिशा के प्रसिद्ध रेत कलाकार पद्मश्री सुदर्शन पटनायक ने अपनी कलाकृति के माध्यम से हरेली के मौके पर छत्तीसगढ़ में महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना की शुरुआत किए जाने पर भूपेश बघेल सरकार को बधाई दी. उन्होंने गोधन योजना के प्रतीक चिन्ह की एक सुंदर आकृति रेत पर उकेरी है और उसमें लिखा हैं- 'ये है गाय पर जननीति, गोबर खरीदेगी भूपेश बघेल सरकार. पटनायक ने अपने ट्विटर एकाउंट पर फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'छत्तीसगढ़ के लोक पर्व 'हरेली' के मौके पर 'गोधन न्याय योजना' की शुरुआत पर भूपेश सरकार को बधाई'
पढ़ें-छत्तीसगढ़ में आज से खरीदा जाएगा 2 रुपए प्रति किलो गोबर, 'गोधन न्याय योजना' की शुरुआत
जानिए क्या है 'गोधन न्याय योजना' ?
'गोधन न्याय योजना' छत्तीसगढ़ के ग्रामीणों, किसानों और पशुपालकों को लाभ पहुंचाने की प्रदेश सरकार की एक नई योजना है. भूपेश बघेल सरकार इसकी शुरुआत 20 जुलाई को हरेली पर्व से कर रही है. इस योजना के तहत किसानों और पशुपालकों से 2 रुपए प्रति किलो की दर से गोबर की खरीदी की जाएगी, जिसके जरिए गौठानों में बड़े पैमाने पर वर्मी कम्पोस्ट खाद का निर्माण और अन्य उत्पाद तैयार किए जाएंगे.
ग्रामीणों को मिलेगा रोजगार
इससे गांव में लोगों को रोजगार और आर्थिक लाभ मिल सकेगा. राज्य में जैविक खेती को बढ़ावा मिलेगा. गोधन न्याय योजना के तहत प्रदेश में प्रथम चरण में ग्रामीण क्षेत्रों के 2 हजार 408 और शहरी क्षेत्रों के 377 गौठानों में गोबर की खरीदी शुरू की जा रही है. इसके साथ ही योजना के तहत धीरे-धीरे सभी 11 हजार 630 ग्राम पंचायतों में गौठान का निर्माण पूरा कर गोबर खरीदी शुरू की जाएगी