ETV Bharat / state

CBSE RESULT 2022 : रायपुर की संभवी ने असंभव को किया संभव, जानिए सफलता का राज ? - class 12 cbse result 2022

12th 2022 Topper : सीबीएसई 12वीं परीक्षा परिणाम जारी हो गए हैं. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की संभवी शर्मा को 99% मिला है. संभवी शर्मा की मेहनत रंग लाई. आइये जानते हैं उनकी कामयाबी का क्या राज है.

Sambhavi Sharma of Raipur topped in CBSE
रायपुर की संभवी ने असंभव को किया संभव
author img

By

Published : Jul 22, 2022, 5:06 PM IST

Updated : Jul 23, 2022, 8:13 AM IST

रायपुर : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. परीक्षा में 92.71% छात्र पास हुए हैं. छत्तीसगढ़ में संभवी शर्मा ने सीबीएसई की परीक्षा में टॉप किया (Sambhavi topped in CBSE exam results ) है. राजधानी रायपुर की सम्भवी शर्मा को 99% मिले हैं. ईटीवी भारत ने संभवी शर्मा से खास बातचीत की है.

रायपुर की संभवी ने असंभव को किया संभव
सवाल- आपने 99 % अंक हासिल किया है कैसा महससू कर रही है? जवाब- मैं बिल्कुल भी तैयार नहीं थी कि आज रिजल्ट आने वाला है. बहुत ही अनएक्सपेक्टेड था. रिजल्ट से आसपास के लोग बहुत खुश हैं. मुझे भी इस बात की खुशी हो रही है.सवाल- आपको 99 प्रतिशत मिला है. आपने कितने प्रतिशत की उम्मीद की थी? जवाब- मैंने कुछ उम्मीद नहीं की थी. मेरा हमेशा से मोटो रहा है कि मैं सिर्फ मेहनत कर सकती हूं. आगे का रिजल्ट मेरे हाथ में नहीं है. मैंने सिर्फ मेहनत करने की कोशिश की. मैं अगर रिजल्ट का टेंशन लेती तो शायद मैं इतनी मेहनत नहीं कर पाती. आज मेहनत का रिजल्ट मिला है. सभी को यह करना चाहिए. अगर आप अच्छी मेहनत करेंगे तो अच्छा परिणाम आएगा.सवाल- आपने पढ़ाई कैसे की? जवाब- कोविड का समय था और यह बड़ा चैलेंज (Secret of success of Raipur Sambhavi Sharma) था. स्कूल में पढ़ना और घर में ऑनलाइन पढ़ना बहुत डिफरेंट टास्क था. घर में फोकस होकर पढ़ाई कर पाना बहुत मुश्किल था. लेकिन इस पूरे समय स्कूल का बहुत सपोर्ट रहा. मेरे दोस्तों ने बहुत मदद की. मैंने सेल्फ स्टडी से ज्यादा ग्रुप स्टडी की. मेरे दोस्तों और टीचर्स का कॉन्ट्रिब्यूशन रहा. सवाल-क्या अपने पढ़ाई के दौरान सोशल मीडिया से दूरी बना रखी थी? जवाब- नहीं मैंने दूरी नहीं बनाई. मैं समझती हूं सोशल मीडिया कोई डिस्ट्रैक्शन नहीं है. सोशल मीडिया एक बहुत ही फन और जानकारी से भरी चीज है. इसे आप बहुत अच्छे से इस्तेमाल कर सकते हैं. सोशल मीडिया के जरिए मुझे बहुत इंफॉर्मेशन मिलती थी. सोशल मीडिया के जरिए जनरल नॉलेज अपडेटेड रहती है. मैंने रिलेक्सिंग तरीके से सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया है. जितनी इंफॉर्मेशन आपको बाकी प्लेटफार्म में मिलती है, उससे जल्दी सोशल मीडिया के जरिए इंफॉर्मेशन मिल जाती है. सही से इस्तेमाल किया जाए तो यह बहुत अच्छा है. अगर गलत तरीके से इस्तेमाल किया जाए तो उसका नुकसान भी है. सोशल मीडिया कभी भी मेरी पढ़ाई में बाधा नहीं बना है. सवाल- पढ़ाई के दौरान कि आप खेल में बनीं रहीं या टीवी टेलीविजन से दूरी बनाई? जवाब- स्पोर्ट में मेरा रुझान कम रहा है. लेकिन सुबह मैं वॉक करने जरूर जाया करती थी. मैं टेलीविजन नहीं देखती क्योंकि आज के समय में सभी चीजें इंटरनेट पर अवलेबल हैं. अपनी पढ़ाई के दौरान मैंने अपने इंटरटेनमेंट में कभी कमी नहीं की. मैंने हमेशा कोशिश की है कि एक बैलेंस लेकर चलूं और उसका मिस यूज ना करूं. मैंने पढ़ाई के साथ मस्ती भी की है. पढ़ाई के दौरान मैंने मूवीस भी देखी है और अलग-अलग एक्टिविटीज में भी पार्टिसिपेट किया है. जब तक आप मेंटली एक्टिव हैं, तब तक आप सब कुछ कर सकते हैं. उसे करने के लिए सिर्फ पढ़ाई जरूरी नहीं है. सारी चीजें भी जरूरी है. मैंने वही किया है.सवाल- आपका 12th में सब्जेक्ट क्या है? भविष्य में आप क्या करेंगे. जवाब- मैंने ह्यूमैनिटीज सब्जेक्ट लेकर पढ़ाई की है. मेरा मानना है कि आर्ट्स अब भी एक अनपॉपुलर सब्जेक्ट है. जितना साइंस और कॉमर्स पॉपुलर सब्जेक्ट हैं, उतना ह्यूमैनिटी सब्जेक्ट नहीं है. ऐसा कहा जाता है कि ह्यूमैनिटी सब्जेक्ट ऐसे स्टूडेंट्स लेते हैं, जो साइंस और कॉमर्स नहीं लेते. बाय चॉइस मैंने इस सब्जेक्ट को चुना. यह बहुत ज्यादा स्कोप वाला सब्जेक्ट है. बहुत ही नया सब्जेक्ट है. इस विषय के साथ आप जितना इनोवेटिव कर सकते हैं, किसी दूसरे सब्जेक्ट के साथ आप इतना इनोवेशन नहीं कर सकते. बारहवीं में मैंने पॉलिटिकल साइंस , हिस्ट्री, इकोनॉमिक्स, इंग्लिश, संस्कृत और म्यूजिक सब्जेक्ट की पढ़ाई की. यह सभी मेरे पसंदीदा सब्जेक्ट थे. ह्यूमैनिटी सब्जेक्ट का हर बच्चा जिनसे आप बात करेंगे वो यह सारे सब्जेक्ट को इंजॉय करता है. यह इतने फ्लैक्सिबल हैं कि किसी भी सब्जेक्ट के साथ आप एंटीग्रेट कर सकते हैं. आगे मैं जर्नलिज्म और मॉस कम्युनिकेशन फील्ड में जाना चाहती हूं. मेरा मानना है कि जर्नलिज्म एंड मॉस कम्यूनिकेशन बहुत बड़ा फील्ड है. आप इसे बहुत ज्यादा एक्सप्लोर कर सकते हो. मुझे चीजें अपलोड करना पसंद है. इसलिए मैं इस फील्ड में जाना चाहती हूं. लैंग्वेज में मेरी ज्यादा रुचि रही है, इसलिए मैंने लिंग्विस्टिक साइंस भी रखा है. आगे मेरा यही प्लान है.

रायपुर : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. परीक्षा में 92.71% छात्र पास हुए हैं. छत्तीसगढ़ में संभवी शर्मा ने सीबीएसई की परीक्षा में टॉप किया (Sambhavi topped in CBSE exam results ) है. राजधानी रायपुर की सम्भवी शर्मा को 99% मिले हैं. ईटीवी भारत ने संभवी शर्मा से खास बातचीत की है.

रायपुर की संभवी ने असंभव को किया संभव
सवाल- आपने 99 % अंक हासिल किया है कैसा महससू कर रही है? जवाब- मैं बिल्कुल भी तैयार नहीं थी कि आज रिजल्ट आने वाला है. बहुत ही अनएक्सपेक्टेड था. रिजल्ट से आसपास के लोग बहुत खुश हैं. मुझे भी इस बात की खुशी हो रही है.सवाल- आपको 99 प्रतिशत मिला है. आपने कितने प्रतिशत की उम्मीद की थी? जवाब- मैंने कुछ उम्मीद नहीं की थी. मेरा हमेशा से मोटो रहा है कि मैं सिर्फ मेहनत कर सकती हूं. आगे का रिजल्ट मेरे हाथ में नहीं है. मैंने सिर्फ मेहनत करने की कोशिश की. मैं अगर रिजल्ट का टेंशन लेती तो शायद मैं इतनी मेहनत नहीं कर पाती. आज मेहनत का रिजल्ट मिला है. सभी को यह करना चाहिए. अगर आप अच्छी मेहनत करेंगे तो अच्छा परिणाम आएगा.सवाल- आपने पढ़ाई कैसे की? जवाब- कोविड का समय था और यह बड़ा चैलेंज (Secret of success of Raipur Sambhavi Sharma) था. स्कूल में पढ़ना और घर में ऑनलाइन पढ़ना बहुत डिफरेंट टास्क था. घर में फोकस होकर पढ़ाई कर पाना बहुत मुश्किल था. लेकिन इस पूरे समय स्कूल का बहुत सपोर्ट रहा. मेरे दोस्तों ने बहुत मदद की. मैंने सेल्फ स्टडी से ज्यादा ग्रुप स्टडी की. मेरे दोस्तों और टीचर्स का कॉन्ट्रिब्यूशन रहा. सवाल-क्या अपने पढ़ाई के दौरान सोशल मीडिया से दूरी बना रखी थी? जवाब- नहीं मैंने दूरी नहीं बनाई. मैं समझती हूं सोशल मीडिया कोई डिस्ट्रैक्शन नहीं है. सोशल मीडिया एक बहुत ही फन और जानकारी से भरी चीज है. इसे आप बहुत अच्छे से इस्तेमाल कर सकते हैं. सोशल मीडिया के जरिए मुझे बहुत इंफॉर्मेशन मिलती थी. सोशल मीडिया के जरिए जनरल नॉलेज अपडेटेड रहती है. मैंने रिलेक्सिंग तरीके से सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया है. जितनी इंफॉर्मेशन आपको बाकी प्लेटफार्म में मिलती है, उससे जल्दी सोशल मीडिया के जरिए इंफॉर्मेशन मिल जाती है. सही से इस्तेमाल किया जाए तो यह बहुत अच्छा है. अगर गलत तरीके से इस्तेमाल किया जाए तो उसका नुकसान भी है. सोशल मीडिया कभी भी मेरी पढ़ाई में बाधा नहीं बना है. सवाल- पढ़ाई के दौरान कि आप खेल में बनीं रहीं या टीवी टेलीविजन से दूरी बनाई? जवाब- स्पोर्ट में मेरा रुझान कम रहा है. लेकिन सुबह मैं वॉक करने जरूर जाया करती थी. मैं टेलीविजन नहीं देखती क्योंकि आज के समय में सभी चीजें इंटरनेट पर अवलेबल हैं. अपनी पढ़ाई के दौरान मैंने अपने इंटरटेनमेंट में कभी कमी नहीं की. मैंने हमेशा कोशिश की है कि एक बैलेंस लेकर चलूं और उसका मिस यूज ना करूं. मैंने पढ़ाई के साथ मस्ती भी की है. पढ़ाई के दौरान मैंने मूवीस भी देखी है और अलग-अलग एक्टिविटीज में भी पार्टिसिपेट किया है. जब तक आप मेंटली एक्टिव हैं, तब तक आप सब कुछ कर सकते हैं. उसे करने के लिए सिर्फ पढ़ाई जरूरी नहीं है. सारी चीजें भी जरूरी है. मैंने वही किया है.सवाल- आपका 12th में सब्जेक्ट क्या है? भविष्य में आप क्या करेंगे. जवाब- मैंने ह्यूमैनिटीज सब्जेक्ट लेकर पढ़ाई की है. मेरा मानना है कि आर्ट्स अब भी एक अनपॉपुलर सब्जेक्ट है. जितना साइंस और कॉमर्स पॉपुलर सब्जेक्ट हैं, उतना ह्यूमैनिटी सब्जेक्ट नहीं है. ऐसा कहा जाता है कि ह्यूमैनिटी सब्जेक्ट ऐसे स्टूडेंट्स लेते हैं, जो साइंस और कॉमर्स नहीं लेते. बाय चॉइस मैंने इस सब्जेक्ट को चुना. यह बहुत ज्यादा स्कोप वाला सब्जेक्ट है. बहुत ही नया सब्जेक्ट है. इस विषय के साथ आप जितना इनोवेटिव कर सकते हैं, किसी दूसरे सब्जेक्ट के साथ आप इतना इनोवेशन नहीं कर सकते. बारहवीं में मैंने पॉलिटिकल साइंस , हिस्ट्री, इकोनॉमिक्स, इंग्लिश, संस्कृत और म्यूजिक सब्जेक्ट की पढ़ाई की. यह सभी मेरे पसंदीदा सब्जेक्ट थे. ह्यूमैनिटी सब्जेक्ट का हर बच्चा जिनसे आप बात करेंगे वो यह सारे सब्जेक्ट को इंजॉय करता है. यह इतने फ्लैक्सिबल हैं कि किसी भी सब्जेक्ट के साथ आप एंटीग्रेट कर सकते हैं. आगे मैं जर्नलिज्म और मॉस कम्युनिकेशन फील्ड में जाना चाहती हूं. मेरा मानना है कि जर्नलिज्म एंड मॉस कम्यूनिकेशन बहुत बड़ा फील्ड है. आप इसे बहुत ज्यादा एक्सप्लोर कर सकते हो. मुझे चीजें अपलोड करना पसंद है. इसलिए मैं इस फील्ड में जाना चाहती हूं. लैंग्वेज में मेरी ज्यादा रुचि रही है, इसलिए मैंने लिंग्विस्टिक साइंस भी रखा है. आगे मेरा यही प्लान है.
Last Updated : Jul 23, 2022, 8:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.