ETV Bharat / state

रायपुर ट्रैफिक पुलिस के जवान नीलांबर सिन्हा की ईमानदारी को सलाम, IPS अधिकारी नीलांबर के हुए मुरीद !

रायपुर में ट्रैफिक पुलिस के जवान नीलांबर सिन्हा की ईमानदारी को हर कोई सलाम कर (Salute to honesty of Raipur traffic police jawan Nilamber Sinha) रहा है. आखिर नीलांबर ने ऐसा क्या किया है कि उसे यह शाबाशी मिल ( IPS RK Vij praises Nilambar Sinha) रही है.

Salute to honesty of Raipur traffic police jawan Nilamber Sinha
नीलांबर सिन्हा की ईमानदारी को सलाम
author img

By

Published : Jul 29, 2022, 4:39 PM IST

रायपुर: रायपुर में ट्रैफिक पुलिस के जवान नीलांबर सिन्हा को 23 जुलाई को एयरपोर्ट के पास ड्यूटी कर माना कैंप जा रहे (Salute to honesty of Raipur traffic police jawan Nilamber Sinha) थे. इस दौरान सुबह 8.30 बजे राय पब्लिक स्कूल के सामने रोड पर उन्हें एक सफेद रंग का बैग मिला. इस बैक को जब उन्होंने खोलकर चेक किया तो यह नोट पैसे से भरा था. इसके बाद नोटों से भरा बैग सिपाही ने सिविल लाइन थाने में जमा करा दिया. नीलांबर सिन्हा की इस ईमानदारी पर पुलिस के आला अधिकारी काफी खुश हुए. एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने सिपाही नीलांबर की प्रशंसा करते हुए उन्हें इनाम देने की घोषणा (raipur latest news) की.

बैग में भरे थे 45 लाख रुपये: ट्रैफिक सिपाही नीलांबर ने बताया कि "वह एयरपोर्ट से नाश्ता करने माना कैंप जा रहा था. रास्ते में एक व्यक्ति ने सड़क किनारे बैग पड़े होने की सूचना दी. वह उसे देखने जा ही रहा था कि बैग के पास एक वैन पहुंच गई. वह थोड़ी देर रुकने के बाद आगे बढ़ गई. जिसके बाद वो मौके पर पहुंचा और बैग को खोलकर देखा तो नोटों से भरा था." पुलिस ने जब मामले का खुलासा किया तो यह खबर वायरल हो ( IPS RK Vij praises Nilambar Sinha) गई.

ये भी पढ़ें: इस रिक्शे वाले की ईमानदारी के हो खूब हो रहे चर्चे...ऐसे बना मिसाल

पुलिस के आला अधिकारी कर रहे नीलांबर की तारीफ: पुलिस के आला अधिकारी नीलांबर की तारीफ कर रहे हैं. आईपीएस आरके विज ने ट्विटर पर ट्वीट कर लिखा कि शाबाश नीलांबर सिन्हा, सिपाही हो तो तुम्हारे जैसा ईमानदार. रायपुर पुलिस के यातायात विभाग के आरक्षक नीलाम्बर सिन्हा को ड्यूटी के दौरान रोड पर 45,00000 (पैंतालीस लाख ) रुपये के नोट मिले. जिसे थाना सिविल लाइंस में जमा कर दिया

  • शाबाश नीलाम्बर सिन्हा,
    सिपाही हो तो तुम्हारे जैसा ईमानदार. https://t.co/fFKu9gYYeW

    — RK Vij (@ipsvijrk) July 23, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम बघेल ने भी की थी नीलांबर की तारीफ: इससे पहले सीएम भूपेश बघेल ने भी ट्वीट कर नीलांबर की ईमानदारी को सलाम किया. उन्होंने नीलांबर की प्रशंसा की है.

रायपुर: रायपुर में ट्रैफिक पुलिस के जवान नीलांबर सिन्हा को 23 जुलाई को एयरपोर्ट के पास ड्यूटी कर माना कैंप जा रहे (Salute to honesty of Raipur traffic police jawan Nilamber Sinha) थे. इस दौरान सुबह 8.30 बजे राय पब्लिक स्कूल के सामने रोड पर उन्हें एक सफेद रंग का बैग मिला. इस बैक को जब उन्होंने खोलकर चेक किया तो यह नोट पैसे से भरा था. इसके बाद नोटों से भरा बैग सिपाही ने सिविल लाइन थाने में जमा करा दिया. नीलांबर सिन्हा की इस ईमानदारी पर पुलिस के आला अधिकारी काफी खुश हुए. एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने सिपाही नीलांबर की प्रशंसा करते हुए उन्हें इनाम देने की घोषणा (raipur latest news) की.

बैग में भरे थे 45 लाख रुपये: ट्रैफिक सिपाही नीलांबर ने बताया कि "वह एयरपोर्ट से नाश्ता करने माना कैंप जा रहा था. रास्ते में एक व्यक्ति ने सड़क किनारे बैग पड़े होने की सूचना दी. वह उसे देखने जा ही रहा था कि बैग के पास एक वैन पहुंच गई. वह थोड़ी देर रुकने के बाद आगे बढ़ गई. जिसके बाद वो मौके पर पहुंचा और बैग को खोलकर देखा तो नोटों से भरा था." पुलिस ने जब मामले का खुलासा किया तो यह खबर वायरल हो ( IPS RK Vij praises Nilambar Sinha) गई.

ये भी पढ़ें: इस रिक्शे वाले की ईमानदारी के हो खूब हो रहे चर्चे...ऐसे बना मिसाल

पुलिस के आला अधिकारी कर रहे नीलांबर की तारीफ: पुलिस के आला अधिकारी नीलांबर की तारीफ कर रहे हैं. आईपीएस आरके विज ने ट्विटर पर ट्वीट कर लिखा कि शाबाश नीलांबर सिन्हा, सिपाही हो तो तुम्हारे जैसा ईमानदार. रायपुर पुलिस के यातायात विभाग के आरक्षक नीलाम्बर सिन्हा को ड्यूटी के दौरान रोड पर 45,00000 (पैंतालीस लाख ) रुपये के नोट मिले. जिसे थाना सिविल लाइंस में जमा कर दिया

  • शाबाश नीलाम्बर सिन्हा,
    सिपाही हो तो तुम्हारे जैसा ईमानदार. https://t.co/fFKu9gYYeW

    — RK Vij (@ipsvijrk) July 23, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम बघेल ने भी की थी नीलांबर की तारीफ: इससे पहले सीएम भूपेश बघेल ने भी ट्वीट कर नीलांबर की ईमानदारी को सलाम किया. उन्होंने नीलांबर की प्रशंसा की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.