ETV Bharat / state

रायपुर: होलसेल की दुकान में काम करने वाले सेल्समैन ने गबन किए 28 लाख रुपए

राजधानी रायपुर के फाफाडीह स्थित सुपर सेल्स होलसेल दुकान में काम करने वाले सेल्समैन पर 28 लाख रुपए गबन करने के आरोप हैं. दुकान के मालिक के मुताबिक सेल्समैन ने कलेक्शन के लाखों रुपए पहले से ही ग्राहकों से ले लिए थे और दुकान में जमा नहीं किए. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है.

raipur crime news
देवेंद्र नगर थाना रायपुर
author img

By

Published : Sep 17, 2020, 7:24 PM IST

रायपुर: शहर के देवेंद्र नगर थाना में आने वाले फाफाडीह स्थित सुपर सेल्स होलसेल दुकान के सेल्समैन पर 28 लाख रुपए गबन करने का आरोप है. पुलिस ने गबन का मामला दर्ज कर सेल्समैन की तलाश शुरू कर दी है.

लाखों का गबन करने वाले आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

सुपर सेल्स के नाम से फाफाडीह में टायर और ट्यूब की होलसेल दुकान है. जिसमें पिछले 10 सालों से आरोपी पवन शर्मा सेल्समैन के पद पर काम कर रहा था. आरोपी पवन शर्मा बिक्री राशि की वसूली का काम था. घटना को बीते लगभग 2 साल हो चुके हैं. जब दुकान के मालिक भगवान सिंह को पता चला कि कई दुकानदारों से पवन ने कलेक्शन के 18 लाख रुपए ले लिए हैं.

इसके बाद उसने पवन को पैसे वापस मांगे. जिस पर पवन ने गांव में जमीन बेचकर पैसे वापस देने की बात कहते हुए मालिक भगवान सिंह को विश्वास दिलाया. 4 दिन पहले जब दुकान संचालक भगवान सिंह ने अपने अलग-अलग जिलों के ग्राहकों से कलेक्शन के लिए फोन पर संपर्क किया, तो सभी दुकानदार और संस्थानों के लोगों ने बताया कि उन्होंने कलेक्शन की राशि सेल्समैन पवन शर्मा को दे दी है, जो लगभग 10 लाखों रुपए की है.

पढ़ें- रायपुर: मशहूर होटल के सेल्समैन पर 26 लाख गबन करने का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

इस तरह से 28 लाख रुपयों का गबन कर सेल्समैन पवन शर्मा फरार हो गया है. सेल्समैन दुकान संचालक का भी मोबाइल फोन रिसीव नहीं कर रहा है. जिसके बाद दुकान के संचालक भगवान सिंह ने इसकी शिकायत देवेंद्र नगर थाने में कराई है. देवेंद्र नगर पुलिस ने आरोपी पवन के खिलाफ गबन का मामला दर्ज कर लिया है और फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है.

रायपुर: शहर के देवेंद्र नगर थाना में आने वाले फाफाडीह स्थित सुपर सेल्स होलसेल दुकान के सेल्समैन पर 28 लाख रुपए गबन करने का आरोप है. पुलिस ने गबन का मामला दर्ज कर सेल्समैन की तलाश शुरू कर दी है.

लाखों का गबन करने वाले आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

सुपर सेल्स के नाम से फाफाडीह में टायर और ट्यूब की होलसेल दुकान है. जिसमें पिछले 10 सालों से आरोपी पवन शर्मा सेल्समैन के पद पर काम कर रहा था. आरोपी पवन शर्मा बिक्री राशि की वसूली का काम था. घटना को बीते लगभग 2 साल हो चुके हैं. जब दुकान के मालिक भगवान सिंह को पता चला कि कई दुकानदारों से पवन ने कलेक्शन के 18 लाख रुपए ले लिए हैं.

इसके बाद उसने पवन को पैसे वापस मांगे. जिस पर पवन ने गांव में जमीन बेचकर पैसे वापस देने की बात कहते हुए मालिक भगवान सिंह को विश्वास दिलाया. 4 दिन पहले जब दुकान संचालक भगवान सिंह ने अपने अलग-अलग जिलों के ग्राहकों से कलेक्शन के लिए फोन पर संपर्क किया, तो सभी दुकानदार और संस्थानों के लोगों ने बताया कि उन्होंने कलेक्शन की राशि सेल्समैन पवन शर्मा को दे दी है, जो लगभग 10 लाखों रुपए की है.

पढ़ें- रायपुर: मशहूर होटल के सेल्समैन पर 26 लाख गबन करने का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

इस तरह से 28 लाख रुपयों का गबन कर सेल्समैन पवन शर्मा फरार हो गया है. सेल्समैन दुकान संचालक का भी मोबाइल फोन रिसीव नहीं कर रहा है. जिसके बाद दुकान के संचालक भगवान सिंह ने इसकी शिकायत देवेंद्र नगर थाने में कराई है. देवेंद्र नगर पुलिस ने आरोपी पवन के खिलाफ गबन का मामला दर्ज कर लिया है और फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.