रायपुर: साल 2023 जाने को हो और नया साल 2024 आने को है. अलग अलग राशियों पर नया साल का प्रभाव कैसा होगा इस कड़ी में बात धनु राशि की. धनु राशि वालों के लिए साल 2024 सुख-दुख से भरा रहने वाला है. इस साल की शुरुआत में अप्रैल महीने तक धनु राशि के स्वामी मेष राशि में बैठकर अपनी नवम दृष्टि से धनु राशि को देख रहे हैं. जो इनके लिए शुभ फलदाई रहेगा. इस दौरान लाभ और कैरियर में उन्नति का भी धनु राशि वाले जातक को मौका मिलता रहेगा. लेकिन शनि पूरे साल आपकी राशि में तीसरे भाव में गोचर करते हुए आपकी शिक्षा और लव लाइफ पर असर डालेगा. आर्थिक स्थिति भी प्रभावित होगी. राहु और केतु का गोचर आपकी राशि से चतुर्थ और दशम भाव में रहेगा. जिससे मिलाजुला प्रभाव देखने को मिलेगा.
धनु राशि के जातकों का आर्थिक पक्ष कैसा रहेगा: साल 2024 में धनु राशि के जातकों के लिए करियर और बिजनेस में फायदा देखने को मिल सकता है. आपकी राशि के तीसरे भाव में चल रहे शनि आपके प्रभाव और पराक्रम को बढ़ाकर करियर को आगे ले जाने में सहायक रहेंगे. नौकरी में नए अवसरों की प्राप्ति होगी. इसके साथ ही बदलाव की संभावना भी दिखाई दे रही है. धनु राशि वाले जातक नौकरी और प्रतियोगी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. उनके लिए साल के प्रथम 4 महीने विशेष रूप से लाभदायक रहेगा. कारोबार की दृष्टि से देखें तो इस साल आपकी कमाई बनी रहेगी. व्यवसाय में विस्तार की योजना सफल होगी. प्रॉपर्टी संबंधी विवाद भी इस साल हो सकता है, ऐसे में प्रॉपर्टी का लेनदेन सावधानी पूर्वक करें.
धनु राशि के लोगों की लव लाइफ कैसी रहेगी: धनु राशि के जातकों की लव लाइफ की बात करें तो साल 2024 इनके लिए काफी फायदेमंद रहने वाला है. इस साल भगवान से संतान सुख का आशीर्वाद मिलेगा. फैमिली लाइफ में प्रेम बरसेगा. मई से आपको अपनी लव लाइफ और फैमिली लाइफ को संयमित ढंग से संभालना होगा, नहीं तो रिश्तो की नाजुक डोर में दरार आ सकता है. परिवार में मांगलिक आयोजन होंगे.
धनु राशि के जातकों का साल 2024 में कैसा रहेगा स्वास्थ्य: धनु राशि वालों के लिए वर्ष के आरंभ में पंचम भाव में स्थित गुरु स्वास्थ्य संबंधी मामलों में अनुकूल बना हुआ है. मई 2024 से स्थिति कुछ प्रतिकूल रह सकती है. ऐसे में इस राशि वाले जातक को हृदय रोग, पेट संबंधी रोग और डायबिटीज जैसी परेशानी होने की आशंका है. इस राशि वाले जातकों को उपाय के तौर पर श्री राम रक्षा स्त्रोत का नियमित पाठ करना चाहिए. रुद्राक्ष धारण करना धनु राशि के जातकों के लिए शुभ साबित होगा.