रायपुर : छत्तीसगढ़ में हिंदू जागरण संत पदयात्रा का रविवार को भव्य समापन हुआ. रायपुर के रावणभाटा दशहरा मैदान में विशाल धर्मसभा आयोजित की गई थी. इस धर्म सभा में देशभर के करीब 200 संत और महात्मा अपनी मंडली के साथ पहुंचे थे. साध्वी प्राची ने इस धर्म सभा में हिंदू राष्ट्र का नारा बुलंद किया. भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने और हिंदुओं को जागरूक करने की बात कही गई. देहरादून से धर्म सभा में पहुंचीं साध्वी डॉक्टर प्राची आर्य ने अपने भाषण में भारत को हिंदू राष्ट्र कहा.
मंच से एकजुट होने का आह्वान : साध्वी प्राची ने कहा " धर्म के नाम पर देश का विभाजन हुआ,पाकिस्तान उन्हें मिला और हिंदुस्तान हिंदू राष्ट्र है. भारत हिंदू राष्ट्र था, है और रहेगा.संसार की कोई ताकत इसे हिंदू राष्ट्र होने से नहीं रोक पाएगी. देश के अंदर आज कुछ गद्दार लोग भी बैठे हैं. मैं सभी लोगों से निवेदन करना चाहती हूं कि हम सभी मंच की ओर ध्यान नहीं बनाएं बल्कि भोले-भाले आदिवासियों और जनजातियों के बीच में जाकर उन्हें गले लगाएं. समाज में अब पांच वर्ग हैं. इसमें ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य, शूद्र और पांचवें संन्यासी है. जब हम पांचों मिलकर एक हो जाएंगे. तब किसी की ताकत नहीं कि आप से टकरा जाए. सभी संगठित रहें, एक रहें."
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में मौजूद हैं राष्ट्रदोह की जड़ें, राम भक्तों की सरकार आने पर उखाड़ फेंकेंगे :स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती
हमारा देश हिंदू राष्ट्र रहेगा : साध्वी प्राची आर्य ने कहा कि ''हम संविधान को मानने वाले लोग हैं. सविधान का सम्मान करते हैं. 2014 में जब देश का सेवक संसद पहुंचा था तो उन्होंने साष्टांग प्रणाम कर संसद में कदम रखा था. उस समय उन्होंने कहा था कि '' मैं संविधान को मानने वाला हूं और संविधान ही मेरा ग्रंथ है. हमारा देश हिंदू राष्ट्र था, हिंदू राष्ट्र है और हिंदू राष्ट्र रहेगा.''