रायपुर: छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बदले जाने को लेकर चर्चा तेज हो गई है. प्रदेश अध्यक्ष के चयन को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेता सच्चिदानंद उपासने ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि, 'सड़क से लेकर सदन तक की लड़ाई लड़ने वाला नेता को ही भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाएगा'.
उपासने ने कहा कि, 'जो नेता सभी को साथ लेकर चलने वाला होगा, उसे ही तवज्जो दी जाएगी'. साथ ही अभी से कई नेताओं को बधाई मिलने पर कहा कि, 'कार्यकर्ता अपने नेताओं को खुश करने ऐसा कर रहे हैं'. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की तारीफ करते हुए कहा कि, 'जेपी नड्डा छत्तीसगढ़ के हालात को समझते हैं'.
विजय बघेल को मिल रही है बधाइयां !
बता दें कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर सांसद विजय बघेल का नाम आगे चल रहा है. महीनों पहले बीजेपी के ही ग्रुप से सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हुआ था, जिसमें विजय बघेल को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर बधाइयां दी जा रही थीं जबकि सच्चिदानंद ने कहा कि अभी कुछ फाइनल नहीं हुआ है. फिलहाल ये जिम्मेदारी विक्रम उसेंडी संभाल रहे हैं.