रायपुर: भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस सरकार पर नगरीय निकाय चुनाव को प्रभावित करने का आरोप लगाया है. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने ने पार्टी की ओर से आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार सत्ता का दुरुपयोग कर रही है.
उपासने ने यह भी आरोप लगाया कि आरक्षित सीट पर चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशियों को पहले जाति प्रमाण पत्र का अधिकृत कॉपी देना होता था. इसके बाद ही फार्म मिलता था, लेकिन इस बार इन नियमों को ताक पर रखकर नामांकन लिया गया है.
पढ़ें : सारकेगुड़ा फर्जी मुठभेड़ः रमन के खिलाफ थाने में शिकायत, सिंहदेव बोले- उतने दोषी, जितना टीम का कप्तान
उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस ने तो नामांकन के अंतिम समय में सूची जारी की है, ऐसे में जाति प्रमाण पत्र देकर नामांकन फार्म लेना सम्भव नहीं था. समय ज्यादा लगता है ऐसी स्थिति में कांग्रेस के कई उम्मीदवार नामांकन से छूट जाते, लेकिन उन्हें सहूलियत देने के लिए नियमों को शिथिल किया गया है.