रायपुर: अभनपुर में नमक की कमी होने की अफवाह फैलते ही लोग और छोटे व्यापारी परेशान हो गए. लोग धड़ाधड़ दुकानों से नमक खरीदने लगे. इधर प्रशासन ने नमक की कमी की खबर के बाद नियंत्रण अब अपने हाथों में लिया है. लगातार दुकानों में जांच की जा रही है. वहीं जो दुकानदार नमक की कालाबाजारी कर रहे हैं या इसे अधिक कीमत में बेच रहे हैं, उन पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है. अफवाह को लेकर खाद्य निरीक्षक ने जिला मुख्यालय के व्यापारियों की बैठक ली. इस बैठक में खाद्य विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.
दुकानों के सामने सैकड़ों की संख्या में बाहर लाइन लगाकर लोग खड़े हो गए थे. वहीं गोबरा नवापारा पुलिस ने लोगों से अपील की, कि वे दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल करें. कई दुकानदारों ने कहा कि बाजार में नमक की कोई कमी नहीं है.
प्रधानमंत्री मोदी ने दी देश को 20 लाख करोड़ के विशेष आर्थिक पैकेज की सौगात
खाद्य निरीक्षक ने व्यापारी के साथ की बैठक
नमक को लेकर लोगों की भीड़ और कई जगह कालाबाजारी की शिकायत मिलने पर दोपहर खाद्य निरीक्षक रीना साहू गोबरा नवापारा पहुंचीं और दुकानों में पूछताछ की. उन्होंने प्रदेश में नमक की कमी की बातों को अफवाह करार देते हुए कालाबाजारी का शिकार होने से बचने की सलाह दी. रीना साहू के औचक निरीक्षण में किसी भी दुकान में कालाबाजारी या जमाखोरी की पुष्टि नहीं हुई. उन्होंने दुकानदारों को ऐसा नहीं करने की चेतावनी देते हुए कोरोना संकट काल में ग्राहकों के साथ हमदर्दी बरतने की भी सलाह दी.
100 रुपए तक बिका नमक
बता दें कि सोमवार शाम को अचानक विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रदेश में खाने के नमक की किल्लत होने की बातें फैल गई. जिसकी पुष्टि किए बिना लोग लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाते हुए दुकानदारों के पास पहुंच गए. वहीं दुकानदारों ने भी मौके का फायदा उठाते हुए जरूरतमंदों को प्रति पैकेट अधिकतम 100 रूपए तक नमक की बिक्री की . इन बातों की शिकायत लगातार लोग करते रहे, जिसके बाद खाद्य निरीक्षक स्थिति का जायजा लेने पहुंची थीं.