ETV Bharat / state

रायपुर में धार्मिक किताब बांटने और धर्मसभा को लेकर बवाल ! - गुढ़ियारी में पहुंचे वीएचपी और बजरंग दल के लोग

रायपुर में रविवार को दो जगहों पर बड़ा बवाल (Ruckus over distribution of religious books) हुआ. यहां कुछ लोगों पर आपत्तिजनक किताब बांटने और धर्मसभा का आयोजन करने का आरोप लगा. उसके बाद हंगामे की स्थिति पैदा हो (religious gathering in Raipur) गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत (Ruckus in Gudhiyari and ddnagar of Raipur) कराया.

Ruckus over distribution of religious books
रायपुर में धार्मिक किताब बांटने और धर्मसभा को लेकर बवाल
author img

By

Published : Jul 17, 2022, 8:55 PM IST

रायपुर: रायपुर में रविवार को धार्मिक मामलों को लेकर प्रदर्शन का दौर हावी (Ruckus over distribution of religious books) रहा. यहां सुबह में गुढ़ियारी इलाके में विरोध प्रदर्शन हुआ. जबकि दोपहर में डीडी नगर थाना क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी रही. दोनों जगहों पर पुलिस को शांति व्यवस्था कायम करने के लिए पुलिस बल की तैनाती करनी (religious gathering in Raipur) पड़ी.



गुढ़ियारी में दो गुटों के बीच हुआ विवाद: राजधानी रायपुर में पहला मामला गुढ़ियारी थाना क्षेत्र में देखने को मिला. यहां पर कुछ लोगों पर कथित रामपाल की लिखी किताब बांटने का आरोप लगा. इस बात का विरोध करने के लिए बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंच गए. किताब बांटने वाले लोग और दूसरे गुटों में यहां तनाव की स्थिति पैदा हो गई. बाद में पुलिस को यहां आना पड़ा.गुढ़ियारी इलाका के भाजपा नेता प्रीतम सिंह ने बताया कि " कुछ लोग रामपाल की किताब बांट रहे थे जिसमें भगवान राम से जुड़ी आपत्तिजनक टिप्पणियां लिखी हुई थी. इसे प्रचारित किया जा रहा था. जिसके बाद भाजपा नेता प्रीतम सिंह ने इसका विरोध किया , तो किताब बांट रहे लोगों ने उनसे बदसलूकी की. जिसके बाद भाजपा नेता ने इस मामले की शिकायत गुढ़ियारी थाने में दर्ज कराई है और कार्रवाई की मांग की (Ruckus in Gudhiyari and ddnagar of Raipur) गई है"

ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया में धर्म विशेष पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद रायपुर में बवाल

गुढ़ियारी में पहुंचे वीएचपी और बजरंग दल के लोग: गुढ़ियारी थाने के बाहर भीड़ के जमा होने के कुछ देर के बाद बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद से जुड़े लोग भी पहुंच गए और थाने के सामने भजन गाने लगे. यहां प्रदर्शन कर रहे लोगों ने आपत्तिजनक किताब बांट रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. पुलिस आपत्तिजनक किताब बांट रहे लोगों से पूछताछ कर रही है.

वीएचपी का पत्र
वीएचपी का पत्र
रायपुर में भी हुआ बवाल: वहीं राजधानी में दूसरा मामला डीडी नगर थाना अंतर्गत रायपुरा इलाके का है. जहां पर सुंदर नगर से रायपुरा चौक को जोड़ने वाली मुख्य सड़क के पास एक रेस्टोरेंट के भीतर धर्म सभा आयोजित की गई थी. हिंदू संगठन से जुड़ी महिला ज्योति शर्मा का कहना है "कि इस धर्म सभा में महिलाओं को पैसे का लालच देकर बुलाया गया था. यहां पर महिलाओं को अपनी बीमारी दूर करने घर की आर्थिक तंगी दूर करने का लालच देकर बुलाया गया था और उन्हें बहकाया जा रहा था. धर्म सभा आयोजित कर अंधविश्वास फैलाने की कोशिश की जा रही थी." हिंदू संगठन से जुड़ी महिला ज्योति शर्मा के साथ काफी संख्या में और भी युवक इस जगह पर पहुंचकर हंगामा करने लगे. जिसके बाद हालात बिगड़ने के बाद डीडी नगर थाने में इसकी सूचना दी गई और धर्म सभा आयोजित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई.
रायपुर में बवाल
रायपुर में बवाल

रायपुर: रायपुर में रविवार को धार्मिक मामलों को लेकर प्रदर्शन का दौर हावी (Ruckus over distribution of religious books) रहा. यहां सुबह में गुढ़ियारी इलाके में विरोध प्रदर्शन हुआ. जबकि दोपहर में डीडी नगर थाना क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी रही. दोनों जगहों पर पुलिस को शांति व्यवस्था कायम करने के लिए पुलिस बल की तैनाती करनी (religious gathering in Raipur) पड़ी.



गुढ़ियारी में दो गुटों के बीच हुआ विवाद: राजधानी रायपुर में पहला मामला गुढ़ियारी थाना क्षेत्र में देखने को मिला. यहां पर कुछ लोगों पर कथित रामपाल की लिखी किताब बांटने का आरोप लगा. इस बात का विरोध करने के लिए बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंच गए. किताब बांटने वाले लोग और दूसरे गुटों में यहां तनाव की स्थिति पैदा हो गई. बाद में पुलिस को यहां आना पड़ा.गुढ़ियारी इलाका के भाजपा नेता प्रीतम सिंह ने बताया कि " कुछ लोग रामपाल की किताब बांट रहे थे जिसमें भगवान राम से जुड़ी आपत्तिजनक टिप्पणियां लिखी हुई थी. इसे प्रचारित किया जा रहा था. जिसके बाद भाजपा नेता प्रीतम सिंह ने इसका विरोध किया , तो किताब बांट रहे लोगों ने उनसे बदसलूकी की. जिसके बाद भाजपा नेता ने इस मामले की शिकायत गुढ़ियारी थाने में दर्ज कराई है और कार्रवाई की मांग की (Ruckus in Gudhiyari and ddnagar of Raipur) गई है"

ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया में धर्म विशेष पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद रायपुर में बवाल

गुढ़ियारी में पहुंचे वीएचपी और बजरंग दल के लोग: गुढ़ियारी थाने के बाहर भीड़ के जमा होने के कुछ देर के बाद बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद से जुड़े लोग भी पहुंच गए और थाने के सामने भजन गाने लगे. यहां प्रदर्शन कर रहे लोगों ने आपत्तिजनक किताब बांट रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. पुलिस आपत्तिजनक किताब बांट रहे लोगों से पूछताछ कर रही है.

वीएचपी का पत्र
वीएचपी का पत्र
रायपुर में भी हुआ बवाल: वहीं राजधानी में दूसरा मामला डीडी नगर थाना अंतर्गत रायपुरा इलाके का है. जहां पर सुंदर नगर से रायपुरा चौक को जोड़ने वाली मुख्य सड़क के पास एक रेस्टोरेंट के भीतर धर्म सभा आयोजित की गई थी. हिंदू संगठन से जुड़ी महिला ज्योति शर्मा का कहना है "कि इस धर्म सभा में महिलाओं को पैसे का लालच देकर बुलाया गया था. यहां पर महिलाओं को अपनी बीमारी दूर करने घर की आर्थिक तंगी दूर करने का लालच देकर बुलाया गया था और उन्हें बहकाया जा रहा था. धर्म सभा आयोजित कर अंधविश्वास फैलाने की कोशिश की जा रही थी." हिंदू संगठन से जुड़ी महिला ज्योति शर्मा के साथ काफी संख्या में और भी युवक इस जगह पर पहुंचकर हंगामा करने लगे. जिसके बाद हालात बिगड़ने के बाद डीडी नगर थाने में इसकी सूचना दी गई और धर्म सभा आयोजित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई.
रायपुर में बवाल
रायपुर में बवाल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.