रायपुर : आरएसएस (RSS) पर दिये गए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) के बयान का बवाल बढ़ता ही जा रहा है. पहले तो भाजपा ने मुख्यमंत्री के इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. अब वरिष्ठ स्वयंसेवक सच्चिदानंद उपासने (Senior Volunteer Sachhidananda Upasane) ने सीएम भूपेश बघेल पर कड़ी प्रहार किया है. उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को चेतावनी देते हुए कहा है कि सीएम में यदि दम है तो वह छत्तीसगढ़ में आरएसएस पर प्रतिबंध लगाकर दिखाएं. उपासने ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए सीएम से यह सवाल पूछा है कि क्या मुख्यमंत्री बघेल नक्सलियों से मुलाकात करते हैं. उनसे सम्मान पाते हैं. जब कांग्रेस को कोई मुद्दा नहीं मिलता तो संघ पर आरोप लगा देती है. आरएसएस को नक्सली बता देती है. अपनी नेतागीरि चमकाने के लिए इस तरह के आरोप कांग्रेस लगाती रहती है.
अब तक संघ पर प्रतिबंध की सारी कवायद रही है असफल : उपासने
उपासने ने आगे कहा है कि कांग्रेस गांधी परिवार का इतिहास उठाकर देख ले, संघ पर प्रतिबंध लगाने की जितनी भी कवायद हुई है सभी असफल रही हैं. बता दें कि आरएसएस ने मुख्यमंत्री निवास में जाकर गोधन योजान की तारीफ की थी. इस योजना के लिए मुख्यमंत्री बघेल का आरएसएस ने सम्मान भी किया था.