ETV Bharat / state

मारपीट की घटना में घायल हुए डकैती के आरोपी रवि साहू की मौत

रायपुर के उरला थाना (urla police station) क्षेत्र के अछोली तालाब इलाके में 4 दिन पहले मारपीट की घटना हुई थी. जमानत पर जेल से बाहर आया डकैती के आरोपी रवि साहू घायल हो गया था. उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है. फिलहाल आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Robbery accused Ravi Sahu died
डकैती के आरोपी रवि साहू की मौत
author img

By

Published : Jun 13, 2021, 4:55 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में क्राइम का ग्राफ बढ़ रहा है. लॉकडाउन के दौरान गंभीर अपराध के मामले घटे थे. लेकिन अनलॉक के बाद से फिर वारदातों में तेजी आई है. पुलिस भी लगातार कार्रवाई कर रही है. लेकिन अपराध कम नहीं हो रहे हैं. पुरानी रंजिश के चलते मारपीट और हत्या का मामला रायपुर के उरला थाना (urla police station) क्षेत्र के अछोली तालाब इलाके से सामने आया है.

जमानत पर जेल से बाहर आया डकैती के आरोपी रवि साहू से दो निगरानी बदमाश आरोपी बिस्सेर और सतीश निषाद ने 4 दिन पहले मारपीट की थी. घटना के बाद दोनों मौके से फरार हो गए. पुलिस ने रवि साहू को अस्पताल में भर्ती कराया था, लेकिन रविवार को उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

रायपुर में मामूली विवाद में शराब दुकान के सामने युवक की चाकू मारकर हत्या

आरोपियों की तलाश कर रही पुलिस

उरला थाना इलाके के अछोली तालाब के पास रवि साहू को दो निगरानी बदमाश आरोपी बिस्सेर और सतीश निषाद ने बुलाया था. किसी पुरानी बात को लेकर उसके साथ मारपीट करने लगे. रवि के शरीर पर चाकू और पत्थर से वार किया गया. इस दौरान रवि गंभीर रूप से घायल हो गया था. इलाके के लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी थी. जिसके बाद पुलिस ने रवि साहू को मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया था. पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश में जुटी थी. फिलहाल आरोप पुलिस गिरफ्त से बाहरह हैं.

राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम हुए साइबर ठगी के शिकार

रायपुर में नहीं थम रहे अपराध

रायपुर में धोखाधड़ी, हत्या, हत्या के प्रयास और दुष्कर्म के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. पुलिस विभाग लगातार ऐसे मामलों पर कार्रवाई कर रहा है. लेकिन अपराध कम नहीं हो रहे हैं. आए दिन राजधानी के विभिन्न थानों में गंभीर अपराध के मामले दर्ज हो रहे हैं. हाल के दिनों में हुए कुछ मामलों पर नजर डाली जाए तो,

  • 13 जून को रायपुर के तेलीबांधा थाना में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला (rape with a girl) सामने आया है. जिसमें रायपुर के एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के मालिक पर दुष्कर्म करने का आरोप लगा है.
  • 12 जून को रायपुर के भाठागांव इलाके में शराब दुकान के सामने एक युवक की चाकू मारकर हत्या (murder in Raipur) कर दी गई है. हत्या का कारण मामूली विवाद बताया जा रहा है. मामले में संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है.
  • 12 जून को रायपुर में 16 वर्षीय नाबालिग के ब्वॉयफ्रेंड और उसके दोस्तों (boyfriend and his friends raped a minor) ने नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ गैंगरेप किया. पुलिस ने मामले में शामिल 4 में से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
  • 12 जून को रायपुर के खम्हारडीह थाना के अंतर्गत चंडी नगर में शराबी पति का उसकी पत्नी से विवाद हो गया. जिसके बाद पति ने पत्नी के सिर पर हथौड़ा (hammer) मार दिया. घटना के बाद आरोपी पति फरार हो गया था. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में क्राइम का ग्राफ बढ़ रहा है. लॉकडाउन के दौरान गंभीर अपराध के मामले घटे थे. लेकिन अनलॉक के बाद से फिर वारदातों में तेजी आई है. पुलिस भी लगातार कार्रवाई कर रही है. लेकिन अपराध कम नहीं हो रहे हैं. पुरानी रंजिश के चलते मारपीट और हत्या का मामला रायपुर के उरला थाना (urla police station) क्षेत्र के अछोली तालाब इलाके से सामने आया है.

जमानत पर जेल से बाहर आया डकैती के आरोपी रवि साहू से दो निगरानी बदमाश आरोपी बिस्सेर और सतीश निषाद ने 4 दिन पहले मारपीट की थी. घटना के बाद दोनों मौके से फरार हो गए. पुलिस ने रवि साहू को अस्पताल में भर्ती कराया था, लेकिन रविवार को उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

रायपुर में मामूली विवाद में शराब दुकान के सामने युवक की चाकू मारकर हत्या

आरोपियों की तलाश कर रही पुलिस

उरला थाना इलाके के अछोली तालाब के पास रवि साहू को दो निगरानी बदमाश आरोपी बिस्सेर और सतीश निषाद ने बुलाया था. किसी पुरानी बात को लेकर उसके साथ मारपीट करने लगे. रवि के शरीर पर चाकू और पत्थर से वार किया गया. इस दौरान रवि गंभीर रूप से घायल हो गया था. इलाके के लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी थी. जिसके बाद पुलिस ने रवि साहू को मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया था. पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश में जुटी थी. फिलहाल आरोप पुलिस गिरफ्त से बाहरह हैं.

राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम हुए साइबर ठगी के शिकार

रायपुर में नहीं थम रहे अपराध

रायपुर में धोखाधड़ी, हत्या, हत्या के प्रयास और दुष्कर्म के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. पुलिस विभाग लगातार ऐसे मामलों पर कार्रवाई कर रहा है. लेकिन अपराध कम नहीं हो रहे हैं. आए दिन राजधानी के विभिन्न थानों में गंभीर अपराध के मामले दर्ज हो रहे हैं. हाल के दिनों में हुए कुछ मामलों पर नजर डाली जाए तो,

  • 13 जून को रायपुर के तेलीबांधा थाना में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला (rape with a girl) सामने आया है. जिसमें रायपुर के एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के मालिक पर दुष्कर्म करने का आरोप लगा है.
  • 12 जून को रायपुर के भाठागांव इलाके में शराब दुकान के सामने एक युवक की चाकू मारकर हत्या (murder in Raipur) कर दी गई है. हत्या का कारण मामूली विवाद बताया जा रहा है. मामले में संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है.
  • 12 जून को रायपुर में 16 वर्षीय नाबालिग के ब्वॉयफ्रेंड और उसके दोस्तों (boyfriend and his friends raped a minor) ने नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ गैंगरेप किया. पुलिस ने मामले में शामिल 4 में से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
  • 12 जून को रायपुर के खम्हारडीह थाना के अंतर्गत चंडी नगर में शराबी पति का उसकी पत्नी से विवाद हो गया. जिसके बाद पति ने पत्नी के सिर पर हथौड़ा (hammer) मार दिया. घटना के बाद आरोपी पति फरार हो गया था. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.