ETV Bharat / state

उरगा चांपा रोड पर स्थित मड़वारानी मंदिर को किया गया शिफ्ट

कोरबा में मंगलवार को गाजे बाजे के साथ मड़वारानी मंदिर को शिफ्ट किया गया.

Madwarani temple shifted
कोरबा एनएच निर्माण के लिए मड़वारानी मंदिर शिफ्ट (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 2 hours ago

कोरबा: कोरबा में मां मड़वारानी का मुख्य मंदिर पहाड़ के ऊपर है. जबकि मुख्य सड़क पर एक सांकेतिक मंदिर बना हुआ है. जिसे काफी समय से विस्थापित किया जाना प्रस्तावित था. मंगलवार को विधिवत पूजा अर्चना के बाद मां मड़वारानी मंदिर को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया.

मड़वारानी मंदिर शिफ्ट क्यों किया गया: उरगा चांपा सड़क पर राष्ट्रीय राजमार्ग 149(बी) बनाने के साथ ही यहां फोरलेन सड़क निर्माण का कार्य प्रगति पर है. इस दौरान सड़क निर्माण के लिए भूमि का अधिग्रहण कर इस मार्ग में मौजूद आवास, दुकान सहित अन्य परिसंपत्तियों का मूल्यांकन पश्चात मुआवजा राशि दी गई है. मुख्य मार्ग पर ग्राम खरहरी के पास निर्माणाधीन सड़क की सीमा में मां मड़वारानी का मंदिर है. जिसकी वजह से सड़क निर्माण का काम पिछले कई दिनों से अधूरा था.

Madwarani temple shifted
मड़वारानी मंदिर शिफ्ट (ETV Bharat Chhattisgarh)

आस्था से जुड़े होने के कारण समिति की हुई थी बैठक : मंदिर से लोगों के आस्था जुड़े होने के कारण प्रशासन की ओर से मड़वारानी मंदिर समिति, ग्रामीणों के बीच बैठक भी आयोजित की गई. कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देश पर एसडीएम सरोज महिलांगे और पुलिस प्रशासन की टीम ने ग्रामीणों के बीच बैठक की. बैठक में मंदिर को दूसरे जगह स्थापित करने ग्रामीणों के साथ सहमति बनी.

कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम ने पूरी कराई प्रक्रिया : जिसके बाद समिति के सदस्यों और ग्रामीणों की उपस्थिति में मंदिर को सद्भावना पूर्वक दूसरी जगह पर स्थापित किया गया. तीन दिन तक ग्रामीणों ने मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की. मंगलवार को ढोल बाजे के साथ मड़वारानी की मूर्ति को दूसरी जगह स्थापित किया गया. कलेक्टर वसंत ने उरगा-चांपा रोड से माता मड़वारानी मंदिर को दूसरे जगह प्रतिस्थापित किये जाने पर मड़वारानी मंदिर विकास समिति का आभार जताया और उन्हें धन्यवाद दिया.

यातायात के दबाव से मिलेगी मुक्ति : मंदिर के प्रतिस्थापित होने के बाद कलेक्टर ने कहा है कि उरगा-चांपा मार्ग पूरी तरह से बनने के बाद आवागमन सुगम होगा और कोरबा सहित जांजगीर-चांपा जिले और अन्य लोगों को यातायात के दबाव से मुक्ति मिलने के साथ-साथ राहत मिलेगी.

बस्तर में संविधान गुड़ी की पूजा कर मना संविधान दिवस, जानिए इसका महत्व
सिरौली का हनुमान मंदिर, रियासतकाल से भक्तों की मनोकामना कर रहा पूरी
भारत के इस राज्य में है प्राचीन समय का अमूल्य खजाना, सनातन धर्म को प्रदर्शित करती मंदिर और मूर्तियां आकर्षण का केंद्र

कोरबा: कोरबा में मां मड़वारानी का मुख्य मंदिर पहाड़ के ऊपर है. जबकि मुख्य सड़क पर एक सांकेतिक मंदिर बना हुआ है. जिसे काफी समय से विस्थापित किया जाना प्रस्तावित था. मंगलवार को विधिवत पूजा अर्चना के बाद मां मड़वारानी मंदिर को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया.

मड़वारानी मंदिर शिफ्ट क्यों किया गया: उरगा चांपा सड़क पर राष्ट्रीय राजमार्ग 149(बी) बनाने के साथ ही यहां फोरलेन सड़क निर्माण का कार्य प्रगति पर है. इस दौरान सड़क निर्माण के लिए भूमि का अधिग्रहण कर इस मार्ग में मौजूद आवास, दुकान सहित अन्य परिसंपत्तियों का मूल्यांकन पश्चात मुआवजा राशि दी गई है. मुख्य मार्ग पर ग्राम खरहरी के पास निर्माणाधीन सड़क की सीमा में मां मड़वारानी का मंदिर है. जिसकी वजह से सड़क निर्माण का काम पिछले कई दिनों से अधूरा था.

Madwarani temple shifted
मड़वारानी मंदिर शिफ्ट (ETV Bharat Chhattisgarh)

आस्था से जुड़े होने के कारण समिति की हुई थी बैठक : मंदिर से लोगों के आस्था जुड़े होने के कारण प्रशासन की ओर से मड़वारानी मंदिर समिति, ग्रामीणों के बीच बैठक भी आयोजित की गई. कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देश पर एसडीएम सरोज महिलांगे और पुलिस प्रशासन की टीम ने ग्रामीणों के बीच बैठक की. बैठक में मंदिर को दूसरे जगह स्थापित करने ग्रामीणों के साथ सहमति बनी.

कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम ने पूरी कराई प्रक्रिया : जिसके बाद समिति के सदस्यों और ग्रामीणों की उपस्थिति में मंदिर को सद्भावना पूर्वक दूसरी जगह पर स्थापित किया गया. तीन दिन तक ग्रामीणों ने मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की. मंगलवार को ढोल बाजे के साथ मड़वारानी की मूर्ति को दूसरी जगह स्थापित किया गया. कलेक्टर वसंत ने उरगा-चांपा रोड से माता मड़वारानी मंदिर को दूसरे जगह प्रतिस्थापित किये जाने पर मड़वारानी मंदिर विकास समिति का आभार जताया और उन्हें धन्यवाद दिया.

यातायात के दबाव से मिलेगी मुक्ति : मंदिर के प्रतिस्थापित होने के बाद कलेक्टर ने कहा है कि उरगा-चांपा मार्ग पूरी तरह से बनने के बाद आवागमन सुगम होगा और कोरबा सहित जांजगीर-चांपा जिले और अन्य लोगों को यातायात के दबाव से मुक्ति मिलने के साथ-साथ राहत मिलेगी.

बस्तर में संविधान गुड़ी की पूजा कर मना संविधान दिवस, जानिए इसका महत्व
सिरौली का हनुमान मंदिर, रियासतकाल से भक्तों की मनोकामना कर रहा पूरी
भारत के इस राज्य में है प्राचीन समय का अमूल्य खजाना, सनातन धर्म को प्रदर्शित करती मंदिर और मूर्तियां आकर्षण का केंद्र
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.