ETV Bharat / state

रायपुर को स्मार्ट बनाने के लिए एक और प्रयोग, इसके बाद शहर को जाम से मिल जाएगी मुक्ति! - स्मार्ट सिटी बनाने का प्रयोग

स्मार्ट सिटी के लिए काम कर रही टीम ने शहर को जाम से मुक्ति के लिए ट्रैफिक विभाग को भीड़भाड़ और व्यस्ततम इलाके की सड़कों को वन-वे करने का प्रस्ताव भेजा है. इसके लिए सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में एक प्रस्ताव बनाकर जिला प्रशासन को भेजा गया है.

रायपुर को स्मार्ट बनाने के लिए एक और प्रयोग
author img

By

Published : Jun 4, 2019, 2:15 PM IST

रायपुर: रायपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए रोज नये प्रयोग किए जा रहे हैं. इस बार स्मार्ट सिटी के लिए काम कर रही टीम शहर को जाम से मुक्ति के लिए एक और नया प्रयोग करने जा रही है. बताया जा रहा है कि इस प्रयोग के बाद शहर में लोगों को जाम से मुक्ति मिल जाएगी.

रायपुर को स्मार्ट बनाने के लिए एक और प्रयोग

स्मार्ट सिटी के लिए काम कर रही टीम ने शहर को जाम से मुक्ति के लिए ट्रैफिक विभाग को भीड़भाड़ और व्यस्ततम इलाके की सड़कों को वन-वे करने का प्रस्ताव भेजा है. इसके लिए सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में एक प्रस्ताव बनाकर जिला प्रशासन को भेजा गया है. प्रस्ताव पास होते ही शहर की 8 सड़कों को वन-वे कर दिया जाएगा. बताते हैं, इस प्रयोग से लगभग दो लाख लोगों को राहत मिलेगी.

शहर की इन सड़कों को किया जाएगा वन-वे

  • कोतवाली चौक से शारदा चौक
  • शारदा चौक से राठौर चौक
  • जय स्तंभ से फाफाडीह चौक
  • राठौर चौक से तत्यापारा चौक
  • राठौर चौक से गुरुनानक चौक
  • राठौर चौक से तेलगानी नाका चौक
  • कोतवाली से सदर होकर आजाद चौक तक

रायपुर: रायपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए रोज नये प्रयोग किए जा रहे हैं. इस बार स्मार्ट सिटी के लिए काम कर रही टीम शहर को जाम से मुक्ति के लिए एक और नया प्रयोग करने जा रही है. बताया जा रहा है कि इस प्रयोग के बाद शहर में लोगों को जाम से मुक्ति मिल जाएगी.

रायपुर को स्मार्ट बनाने के लिए एक और प्रयोग

स्मार्ट सिटी के लिए काम कर रही टीम ने शहर को जाम से मुक्ति के लिए ट्रैफिक विभाग को भीड़भाड़ और व्यस्ततम इलाके की सड़कों को वन-वे करने का प्रस्ताव भेजा है. इसके लिए सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में एक प्रस्ताव बनाकर जिला प्रशासन को भेजा गया है. प्रस्ताव पास होते ही शहर की 8 सड़कों को वन-वे कर दिया जाएगा. बताते हैं, इस प्रयोग से लगभग दो लाख लोगों को राहत मिलेगी.

शहर की इन सड़कों को किया जाएगा वन-वे

  • कोतवाली चौक से शारदा चौक
  • शारदा चौक से राठौर चौक
  • जय स्तंभ से फाफाडीह चौक
  • राठौर चौक से तत्यापारा चौक
  • राठौर चौक से गुरुनानक चौक
  • राठौर चौक से तेलगानी नाका चौक
  • कोतवाली से सदर होकर आजाद चौक तक
Intro:CG_RPR_0406_RITESH_SADKO KO KIYA JAAYEGA ONEWAY_SHBT

रायपुर राजधानी रायपुर में स्मार्ट सिटी और ट्रैफिक विभाग द्वारा फिर एक बार नए प्रयोग किया जाएगा इसके लिए राजधानी की 8 व्यस्तम और भीड़भाड़ वाली सड़कों को वनवे करने के लिए चुना गया जिसका प्रस्ताव बनाकर जिला प्रशासन को भेजा गया है लेकिन यह अमल में तभी आप आएगा जब सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में इसका प्रस्ताव पास होगा तभी इन 8 सड़कों को वनवे किया जाएगा जिसका फायदा लगभग दो लाख लोगों को मिलेगा और यातायात व्यवस्थित और सुगम हो जाएगा

ट्रैफिक विभाग का कहना है कि स्मार्ट सिटी योजना के तहत स्मार्ट सिटी की तरफ से जिला प्रशासन को इन 8 सड़कों का प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है और इसका निर्णय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित करके ली जाएगी राजधानी के 8 सड़कों में कोतवाली चौक शारदा चौक से राठौर चौक जय स्तंभ से फाफाडीह चौक राठौर चौक से तत्यापारा चौक राठौर चौक से गुरुनानक चौक और वहां से मौदहापारा आने वाली सड़क राठौर चौक से तेलगानी नाका चौक कोतवाली से सदर होकर आजाद चौक तक की सड़कों को वन वे करने का प्रस्ताव बनाकर जिला प्रशासन को भेजा गया है फिलहाल इस पर अभी तक सड़कों को वनवे करने के लिए कोई भी प्रयोग ट्रैफिक विभाग द्वारा नहीं किया गया है जब तक की सड़क सुरक्षा समिति की बैठक नहीं हो जाती

बाइट एमआर मंडावी एडिशनल एसपी ट्रैफिक रायपुर

रितेश तंबोली ईटीवी भारत रायपुर


Body:CG_RPR_0406_RITESH_SADKO KO KIYA JAAYEGA ONEWAY_SHBT


Conclusion:CG_RPR_0406_RITESH_SADKO KO KIYA JAAYEGA ONEWAY_SHBT

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.