रायपुर: रायपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए रोज नये प्रयोग किए जा रहे हैं. इस बार स्मार्ट सिटी के लिए काम कर रही टीम शहर को जाम से मुक्ति के लिए एक और नया प्रयोग करने जा रही है. बताया जा रहा है कि इस प्रयोग के बाद शहर में लोगों को जाम से मुक्ति मिल जाएगी.
स्मार्ट सिटी के लिए काम कर रही टीम ने शहर को जाम से मुक्ति के लिए ट्रैफिक विभाग को भीड़भाड़ और व्यस्ततम इलाके की सड़कों को वन-वे करने का प्रस्ताव भेजा है. इसके लिए सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में एक प्रस्ताव बनाकर जिला प्रशासन को भेजा गया है. प्रस्ताव पास होते ही शहर की 8 सड़कों को वन-वे कर दिया जाएगा. बताते हैं, इस प्रयोग से लगभग दो लाख लोगों को राहत मिलेगी.
शहर की इन सड़कों को किया जाएगा वन-वे
- कोतवाली चौक से शारदा चौक
- शारदा चौक से राठौर चौक
- जय स्तंभ से फाफाडीह चौक
- राठौर चौक से तत्यापारा चौक
- राठौर चौक से गुरुनानक चौक
- राठौर चौक से तेलगानी नाका चौक
- कोतवाली से सदर होकर आजाद चौक तक