रायपुरः रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट के दूसरे सेमीफाइनल में श्रीलंका लीजेंड्स ने दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स को हराकर फाइनल में जगह बना ली है. अब 21 मार्च को फाइनल मुकाबले में श्रीलंका लीजेंड्स और इंडिया लीजेंड्स की टक्कर होगी.
श्रीलंका लीजेंड्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था. बैटिंग करने उतरी साउथ अफ्रीका लीजेंड्स की शुरुआत काफी खराब रही. एंड्रयू पुट्टीक 4 बॉल खेल के 0 रन पर आउट होकर वापस पवेलियन चले गए. श्रीलंका लीजेंड्स की घातक गेंदबाजी के सामने साउथ अफ्रीका लीजेंड्स की टीम 20 ओवर में 125 रन ही बना पाई और ऑल आउट हो गई.
स्कोर कार्ड
साउथ अफ्रीका लीजेंड्स-125
- मोर्ने वैन- 54 रन 47 बॉल
- एंड्रू पुट्टीक- 0 रन 4 बॉल
- अल्विरो पीटरसन- 27 रन 27 बॉल
- जोंटी रोड्स- 4 रन 7 बॉल
- जेंडर डे ब्रायन- 7 रन 11 बॉल
- जस्टिन कैंप- 15 रन 12 बॉल
- रॉजर टेलेमचूस- 5 रन 4 बॉल
- मखया नतिनी- 0 रन 1 बॉल
- गार्नेट क्रूजर - 4* रन 4 बॉल नॉटआउट
- मोंडे जोंडिकी- 0 रन 2 बॉल
- ठाड़ी तशबलाला-1 रन 1 बॉल
स्कोर कार्ड
श्रीलंका लीजेंड्स-129-2
- तिलकरत्ने दिलशान- 18 रन 17 बॉल
- सनत जयसूर्या- 18 रन 18 बॉल
- उपुल तरंगा- 39* रन 44 बॉल - नॉटआउट
- चिंताका जयसिंघे- 47*रन 25 बॉल - नॉटआउट
फाइनल में जगह बनाने के बाद ड्रेसिंग रूम में मस्ती करते नजर आये इंडिया लीजेंड्स के खिलाड़ी
21 मार्च को होगा फाइनल मुकाबला
श्रीलंका लीजेंड्स ने साउथ अफ्रीका लीजेंड्स को दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में हराकर फाइनल में अपनी जगह बना ली है. वहीं रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट सीरीज का फाइनल मुकाबला 21 मार्च को इंडिया लीजेंड्स और श्रीलंका लीजेंड्स बीच खेला जाएगा. मैच शाम 7 बजे से शुरू होगा.