रायपुर: शहर के लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से रोड सेफ्टी के लिए मैराथन का आयोजन किया गया. रविवार को राजधानी के सुभाष स्टेडियम में जेसीआई वामा कैपिटल की महिलाओं के लिए मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. खास बात यह है कि इस दौड़ में हिस्सा लेने वाली सभी महिलाओं ने साड़ी पहनकर दौड़ लगाई.
ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुकता लाने का प्रयास: मैराथन के जरिए महिलाओं ने लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया है. लोगों को सीट बेल्ट पहनना, सामान्य गति से गाड़ी चलाना, ट्रैफिक सिग्नल के नियमों का पालन करना और नशे का सेवन करके वाहन ना चलाने जैसी बातों के प्रति जागरुक किया गया. लोगों को सड़क पर सही दिशा में चलने, बाइक चलाते वक्त हेलमेट का इस्तेमाल करने जैसे ट्रैफिक नियम बताए गए.
महिलाओं ने की रैली की शुरुआत: महिलाओं ने रैली की शुरुआत भारत माता की जय, सबले बढ़िया छत्तीसगढ़िया जैसे नारों से की. महिलाओं ने साड़ियां पहनी थी और सिर पर सफेद टोपी लगाई थी. इस कार्यक्रम में कई महिलाएं नाचती गाती भी दिखी. कई महिलाएं गरबा करती दिखी.
बालोद में कारगिल दिवस पर मैराथन दौड़ का आयोजन |
नारायणपुर में अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन का चौथा सीजन इस दिन होगा आयोजित |
MCB: राष्ट्रीय एकता दिवस पर मनेंद्रगढ़ में मैराथन दौड़ |
आधुनिकता के इस दौर में महिलाएं अक्सर भारतीय पोशाक साड़ी को पहनना नहीं पसंद करती. लेकिन एक जमाना हुआ करता था, जब महिलाएं साड़ी पहनकर घर और बाहर के सारे काम करती थी. चाहे वह सब्जी बनाने का काम हो या खेतों में जाकर फसल उगाने का काम हो. इसी वजह से महिलाओं को साड़ी का महत्व समझाने के लिए साड़ी पहनकर मैरानथन दौड़ का आयोजन किया गया. महिलाओं ने भी साड़ी को ड्रेस कोड चुना.