रायपुर: प्रदेश में लगातार सड़क हादसों में बढ़ोतरी हो रही (traffic rule violation in raipur ) है. ज्यादातर दुर्घटनाओं में लापरवाही से गाड़ी चलाना, ड्रिंक एंड ड्राइव जैसे सामने देखने को मिल रहे हैं. दूसरे जिलों से आकर राजधानी में ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालों की संख्या भी 4 महीने में 3 हजार 500 से ज्यादा है.
1 जनवरी से 30 अप्रैल तक राजधानी में करीब 13 हजार 495 वाहन चालकों को आईटीएमएस कैमरे की मदद से चालान जनरेट किया गया है. इनमें से 3 हजार 716 वाहन दूसरे जिले के हैं, जिन्होंने रायपुर आ कर ट्रैफिक नियमों को तोड़ा है.
दूसरे जिले से आकर तोड़ रहे ट्रैफिक नियम: 1 जनवरी से 30 अप्रैल तक के आंकड़े पर नजर डालें तो राजधानी में ट्रैफिक पुलिस ने आईटीएमएस कैमरों की मदद से 13 हज़ार 495 लोगों पर चालानी कार्रवाई की है. इसमें से 25 परसेंट यानी 3 हजार 716 ऐसे वाहन चालक हैं, जो अन्य जिलों के वाहन चालक हैं. इन वाहन चालकों को चालान जनरेट के बाद अधिकारियों ने पोस्ट ऑफिस व मैसेज के माध्यम से चालान भेजना और जुर्माना राशि जमा करने के निर्देश जारी किए हैं.
दूसरे जिलों के वाहन चालकों को चालान जल्द जमा करने के निर्देश: रायपुर ट्रैफिक एडिशनल एसपी एमआर मंडावी ने बताया, " यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है. जनवरी माह से अप्रैल माह तक 13 हज़ार 495 वाहन चालकों का आईटीएमएस कैमरों की मदद से चालान कटा है. नियम तोड़ने वालों में दूसरे जिलों के वाहन चालक भी शामिल है. इन वाहन चालकों को चालान जनरेट कर जुर्माना वसूलने का निर्देश दिया गया है."
मैसेज के माध्यम से ट्रैफिक नियमों का पालन का निर्देश: ट्रैफिक पुलिस द्वारा, जो लोग ट्रैफिक नियमों का पालन ना कर ट्रैफिक नियमों को तोड़ रहे हैं. उन लोगों पर आईटीएमएस के मदद से निगरानी रख रही है. उनके मोबाइल नंबर पर चालान की रसीद भेज रही है. जिनका चालान मोबाइल पर आया है. उन्हें मोबाइल के माध्यम से चालान पटाने का ऑप्शन भी दिया जा रहा है. अगर सरवन में प्रॉब्लम आ रही है तो वे ट्रैफिक पुलिस के जिला ऑफिस जाकर भी चालान पटा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: रायपुर में 8 महीने में सड़क दुर्घटनाओं में गईं 311 लोगों की जानें
रायपुर में लगाए गए सीसीटीवी: रायपुर में 45 से अधिक चौक चौराहों में स्मार्ट सिग्नल लग चुके हैं. 350 से अधिक कैमरे लगे हैं, जिसमें आईटीएमएस द्वारा लाइव निगरानी रखी जाती है. सीसीटीव कैमरे गोल चौक, डी डी नगर, महादेव घाट पुल के दोनों ओर, सोरोना चौक, कबीर नगर, गुरुद्वारा रोड, अमलीडीह, भनपुरी चोक, फाफाडीह चौक, जय स्तंभ चौक, स्टेशन रोड, तेलीबांधा चौक, मरीन ड्राइव चौक, भगत सिंह चौक, देवी नगर चौक, घड़ी चौक और विधानसभा रोड पर लगाया गया हैं.
इन जिलों में बीते 4 माह में हुई चालानी कार्रवाई:
जिले | चलानी कार्रवाई |
---|---|
रायपुर | 9779 |
धमतरी | 254 |
महासमुंद | 501 |
दुर्ग | 1368 |
राजनांदगांव | 234 |
कबीरधाम | 134 |
बिलासपुर | 133 |
जांजगीर चांपा | 94 |
कोरबा | 65 |
रायगढ़ | 77 |
जशपुर | 09 |
अंबिकापुर | 23 |
कोरिया | 08 |
जगदलपुर | 13 |
दंतेवाड़ा | 05 |
कांकेर | 30 |
बलौदाबाजार | 352 |
गरियाबंद | 122 |
बालोद | 49 |
बेमेतरा | 139 |
सुकमा | 02 |
कोंडागांव | 22 |
मुंगेली | 71 |
सूरजपुर | 07 |
बलरामपुर | 01 |
बीजापुर | 00 |
नारायणपुर | 03 |