रायपुर: प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री अजित जोगी का निधन हो गया है. निजी हॉस्पिटल से उनका पार्थिव शरीर जब सागौन बंगला पहुंचा, तो बहू ऋचा जोगी का सब्र का बांध टूट गया. ऋचा अपने ससुर की पार्थिव देह के पास फूट-फूट कर रोईं. उन्हें अमित जोगी के साथ अन्य परिजन संभालते नजर आए.
अजीत जोगी ने 74 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. अजीत जोगी को श्रद्धांजलि देने राज्यपाल अनुसइया उइके और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह भी पहुंचे. चरणदास महंत, अनिला भेड़िया, राज्यसभा सांसद छाया वर्मा भी पहुंची. जोगी के शव के पास उनकी पत्नी रेणु जोगी मौजूद रहीं.
9 मई को हॉस्पिटल में हुए थे एडमिट
साल 2000 से 2003 तक प्रदेश के मुखिया रहे अजीत जोगी 9 मई को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराए गए थे. अजीत जोगी ने 20 दिन तक जिंदगी की जंग लड़ी लेकिन हार गए. डॉक्टरों ने भी अजीत जोगी को बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन छत्तीसगढ़ की सियायत का ये सितारा छोड़कर चला गया.