ETV Bharat / state

पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने किया करोड़ों के चावल घोटाले का दावा

जिला पंचायत के पूर्व सदस्य परमानंद जांगड़े ने पूर्ववर्ती भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए करोड़ों के चावल घोटाले की बात कही.

आबंटन सूची
author img

By

Published : Jul 21, 2019, 3:31 PM IST

रायपुर: पूर्व जिला पंचायत सदस्य परमानंद जांगड़े ने प्रदेश में अरबों रुपए के चावल घोटाले का दावा किया है, जांगड़े ने बताया कि चावल घोटाला को सुनियोजित ढंग से किया गया है, जिसका प्रमाण खाद्य विभाग के पारदर्शी वेबसाइट में दर्ज किए गए दस्तवेजों से मिलता है.

राशन दुकानों में गड़बड़ी

40 नगरीय निकाय क्षेत्रों की राशन दुकानों में गड़बड़ी की आशंका

जांगड़े ने कहा कि प्रदेश में गुलाबी राशन कार्ड (अंत्योदय) में प्रति कार्ड 35 किलो चावल दिया जाना प्रस्तावित है, नीला कार्ड (प्राथमिक) में प्रति परिवार 7 किलो चावल प्रदान किया जाता है. प्रदेश के नगरी क्षेत्र में 1261 राशन दुकान तथा ग्रामीण क्षेत्र में 11043 राशन दुकान है. इस प्रकार पूरे प्रदेश में कुल 12304 राशन दुकान संचालित हैं. इसमें प्रथम चरण में प्रदेश के 40 नगरी निकाय क्षेत्र में 100 राशन दुकानों का आवंटन, वितरण और शेष बचत राशन के संबंध में शासन द्वारा ऑनलाइन रिकॉर्ड में दर्ज किए गए दस्तावेजों की जांच पड़ताल करने पर पाया गया कि इन दुकानों में पिछले 2 साल से हर महीने जनता को दिए जाने वाले चावल खुले बाजार में बेच दिया गया और कागज में बचत दिखाया जा रहा है. इससे 37553 क्विंटल चावल की धांधली स्पष्ट रूप से नजर आ रही है. अगर उक्त सामान का भंडारण राशन दुकानों में है तो उनकी जांच की जाए. उक्त सामान को समायोजन विभाग द्वारा समायोजित करें जिससे इसकी असली सच्चाई सामने आ सके.

11 करोड़ रुपए का घोटालाः जांगड़े

परमानंद जांगड़े के मुताबिक लगभग 11 करोड़ रुपए का घोटाला, चावल की हेराफेरी में हुआ है. उन्होंने इस घोटाले को पिछले शासन में हुए राशन घोटाले से भी बड़ा बताया है. जांगड़े मुख्यमंत्री, विभागीय मंत्री, और खाद्य विभाग के सचिव को इस मामले से अवगत कराएंगे.

मंत्री अमरजीत ने दिया उचित कार्रवाई का आश्वासन

इस घोटाले के संबंध में ETV भारत ने खाद्य मंत्री अमरजीत भगत से बात की, उन्होंने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी और जांच सही पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.

रायपुर: पूर्व जिला पंचायत सदस्य परमानंद जांगड़े ने प्रदेश में अरबों रुपए के चावल घोटाले का दावा किया है, जांगड़े ने बताया कि चावल घोटाला को सुनियोजित ढंग से किया गया है, जिसका प्रमाण खाद्य विभाग के पारदर्शी वेबसाइट में दर्ज किए गए दस्तवेजों से मिलता है.

राशन दुकानों में गड़बड़ी

40 नगरीय निकाय क्षेत्रों की राशन दुकानों में गड़बड़ी की आशंका

जांगड़े ने कहा कि प्रदेश में गुलाबी राशन कार्ड (अंत्योदय) में प्रति कार्ड 35 किलो चावल दिया जाना प्रस्तावित है, नीला कार्ड (प्राथमिक) में प्रति परिवार 7 किलो चावल प्रदान किया जाता है. प्रदेश के नगरी क्षेत्र में 1261 राशन दुकान तथा ग्रामीण क्षेत्र में 11043 राशन दुकान है. इस प्रकार पूरे प्रदेश में कुल 12304 राशन दुकान संचालित हैं. इसमें प्रथम चरण में प्रदेश के 40 नगरी निकाय क्षेत्र में 100 राशन दुकानों का आवंटन, वितरण और शेष बचत राशन के संबंध में शासन द्वारा ऑनलाइन रिकॉर्ड में दर्ज किए गए दस्तावेजों की जांच पड़ताल करने पर पाया गया कि इन दुकानों में पिछले 2 साल से हर महीने जनता को दिए जाने वाले चावल खुले बाजार में बेच दिया गया और कागज में बचत दिखाया जा रहा है. इससे 37553 क्विंटल चावल की धांधली स्पष्ट रूप से नजर आ रही है. अगर उक्त सामान का भंडारण राशन दुकानों में है तो उनकी जांच की जाए. उक्त सामान को समायोजन विभाग द्वारा समायोजित करें जिससे इसकी असली सच्चाई सामने आ सके.

11 करोड़ रुपए का घोटालाः जांगड़े

परमानंद जांगड़े के मुताबिक लगभग 11 करोड़ रुपए का घोटाला, चावल की हेराफेरी में हुआ है. उन्होंने इस घोटाले को पिछले शासन में हुए राशन घोटाले से भी बड़ा बताया है. जांगड़े मुख्यमंत्री, विभागीय मंत्री, और खाद्य विभाग के सचिव को इस मामले से अवगत कराएंगे.

मंत्री अमरजीत ने दिया उचित कार्रवाई का आश्वासन

इस घोटाले के संबंध में ETV भारत ने खाद्य मंत्री अमरजीत भगत से बात की, उन्होंने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी और जांच सही पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.

Intro:रायपुर पूर्व जिला पंचायत सदस्य परमानंद जागरण प्रदेश में अरबों रुपए के चावल घोटाले की बात कही जांगड़े ने बताया कि चावल घोटाला को सुनियोजित तरीके से किया गया है जिसका खुलासा खाद्य विभाग के पारदर्शी ऑनलाइन वेबसाइट में दर्ज किए गए दस्तावेजों से प्रमाणित होता है यदि किसी राशन दुकान में चावल बसता है तो उस दुकान को अगले महीने में बचा चावल को घटा कर दिया जाता है लेकिन दुकानों में दो दो तीन तीन महीने का चावल बचे रहने पर भी उक्त बचत चावल को समायोजित कर आवंटन नहीं किया जाना बहुत बड़े घोटाले को सुनियोजित रूप से बड़े स्तर पर किया जाना प्रतीत हो रहा है पूर्ववर्ती भाजपा शासन ने पीडीएस नीति पर काफी वाहवाही लूटी थी लेकिन जमीनी हकीकत उनके काफी विपरीत नजर आ रही हैं


Body:प्रदेश में गुलाबी राशन कार्ड जिसे अंत्योदय का नाम दिया गया है इसमें प्रति कार्ड 35 किलोग्राम चावल राशन दिया जाना प्रस्तावित है नीला प्राथमिकता कार्ड जिसमें प्रति सदस्य 7 किलोग्राम चावल राशन प्रदाय किया जाता है प्रदेश में नगरी क्षेत्र में 1261 राशन दुकान तथा ग्रामीण क्षेत्र में 11043 राशन दुकान है इस प्रकार पूरे प्रदेश में कुल 12304 राशन दुकान संचालित है इसमें प्रथम चरण में प्रदेश के 40 नगरी निकाय क्षेत्र के 100 राशन दुकानों का आवंटन तथा वितरण एवं शेष बचत राशन के संबंध में शासन द्वारा ऑनलाइन रिकॉर्ड में दर्ज किए गए दस्तावेजों का जांच पड़ताल किया गया इन दुकानों में पिछले 2 साल से हर महीने जनता को जो चावल बांटा जाना चाहिए था उसे खुले बाजार में बिक्री कर दी गई है केवल कागज में बचत दिखाया जा रहा है 37553 क्विंटल राशन चावल की धांधली स्पष्ट रूप से नजर आ रही अगर उक्त सामान का भंडारण राशन दुकानों में है तो उनकी जांच की जाए अथवा उत्तर आसन की समायोजन विभाग द्वारा समायोजित करें जिससे इसकी असली सच्चाई सामने आ सके


Conclusion:पूर्व जिला पंचायत सदस्य परमानंद जांगड़े द्वारा 11 करोड रुपए कि चावल की गड़बड़ी के संबंध में ईटीवी भारत ने खाद्य मंत्री अमरजीत भगत से इस संबंध में बात की गई तो उनका कहना है कि इस मामले की जांच कराई जाएगी और जांच में सही पाया जाता है तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही भी की जाएगी


बाइट परमानंद जांगड़े पूर्व जिला पंचायत सदस्य रायपुर


बाइट अमरजीत भगत खाद्य मंत्री छत्तीसगढ़ शासन


रितेश तंबोली ईटीवी भारत रायपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.