रायपुर : डीजीपी डीएम अवस्थी ने शनिवार को पुलिस मुख्यालय में MMC जोन के नक्सल विरोधी अभियान की समीक्षा की. MMC जोन में महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ शामिल है. MMC जोन में छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव, कवर्धा, मध्यप्रदेश के बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, महाराष्ट्र के भंडारा, गोंदिया, नागपुर और गढ़चिरौली जिलों की सीमाओं में नक्सली विरोधी अभियान की समीक्षा की गई.
डीजीपी ने राजनांदगांव और कवर्धा के पुलिस अधिकारियों से महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश से लगे इलाकों में नक्सली मूवमेंट की जानकारी ली. उन्होंने आईजी राजनांदगांव, कवर्धा पुलिस अधीक्षक को अगामी 5 माह की नक्सल विरोधी रणनीति बनाने के निर्देश दिए. इसमें उन्होंने कहा कि राजनांदगांव में ITBP और जिला फोर्स की मदद से, कवर्धा में छत्तीसगढ़ एसटीएफ, सशस्त्र बल और जिला बल के माध्यम से तेज ऑपरेशन चलाया जाए.
डीजीपी ने कहा कि बैठक के एक सप्ताह बाद वे राजनांदगांव और कवर्धा में बैठक में दिए गए ऑपरेशन की रणनीति की समीक्षा करेंगे. अवस्थी ने नक्सलियों के विरुद्ध तेज ऑपरेशन चलाने के निर्देश दिए हैं. बैठक में आईजी विवेकानंद, ज्वॉइंट डायरेक्टर आईबी जयदीप सिंह, कवर्धा और राजनांदगांव के पुलिस अधीक्षक और एसआईबी के अधिकारी मौजूद रहे.