रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय में बजट तैयारियों की समीक्षा बैठक की. बैठक में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा और वाणिज्यिक कर (जीएसटी) विभाग की बजट तैयारियों की समीक्षा की गई.
बैठक में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंहदेव, प्रभारी मुख्य सचिव सुब्रत साहू, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा रेणु जी पिल्लै, प्रमुख सचिव वाणिज्यिक कर विभाग गौरव द्विवेदी, वित्त विभाग की सचिव अलरमेलमंगई डी., पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सचिव आर. प्रसन्ना, मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की संचालक डॉ. प्रियंका शुक्ला, संचालक स्वास्थ्य सेवाएं नीरज बंसोड़, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के संचालक मोहम्मद कैसर हक भी उपस्थित रहे.
पढ़ें: बीजेपी के प्रस्तावित आंदोलन पर सीएम भूपेश बघेल की चुटकी
बर्ड फ्लू पर रोकथाम के लिए कंट्रोल रूम का गठन
बैठक में बर्ड फ्लू पर नियंत्रण और रोकथाम पर भी चर्चा की गई. इसके लिए कंट्रोल रूम का गठन किया गया. पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपेष रावटे (फोन नं-9425588106), चुम्मन लाल सुधाकर (फोन नं-6260223332), कमल किशोर दास (फोन नं-9479097633), बसंत कुमार नाग (फोन नं-9691840366) पर संपर्क कर अवगत कराने को कहा गया है.
नारायणपुर में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है. बस्तर संभाग में भी बर्ड फ्लू दस्तक दे चुका है. जिसे ध्यान में रखते हुए जिले में बर्ड फ्लू के संक्रमण को रोकना जरूरी हो गया है. किसी मुर्गी या पक्षी के बीमार एवं मृत्यु होने पर तत्काल सूचना देने के लिए जिला प्रशासन ने कंट्रोल रूम का गठन किया है ताकि संक्रमण को रोकने के लिए त्वरित कारर्वाई की जा सके.