रायपुर: राजधानी सहित पूरे प्रदेश में जिला पुलिस बल की भर्ती प्रक्रिया का परिणाम अभी तक घोषित नहीं हुआ है. भर्ती का शारीरिक नापतोल मई-जून 2018 में संपन्न हुआ था, जबकी इसकी लिखित परीक्षा 30 सितंबर 2018 को हुई थी.
10 महीने बाद भी नहीं आया रिजल्ट
परीक्षा को 10 महीने बीत जाने के बाद भी इसका परिणाम अभी तक घोषित नहीं किया गया. रिजल्ट नहीं आने के वाद में अभ्यर्थियों ने रैली निकालकर मुख्यमंत्री, गृहमंत्री और डीजीपी के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर परीक्षा परिणाम जल्द घोषित करने की मांग की.
60 हजार अभ्यार्थियों ने दी थी परीक्षा
अभ्यार्थियों का कहना है कि परीक्षा का परिणाम घोषित नहीं होने की सूरत में वो 24 जून को परिजनों के साथ विशाल रैली निकालेंगे. बता दें कि, पूरे प्रदेश में लगभग 60,000 अभ्यार्थी जिला पुलिस बल की इस परीक्षा में शामिल हुए थे.
अफसरों ने नहीं सुनी फरियाद
इन अभ्यर्थियों का कहना है कि 'वो मुख्यमंत्री से लेकर गृह मंत्री और विभाग के कई बड़े अधिकारियों के पास भी गए, लेकिन इनकी समस्याएं नहीं सुनी गई. करीब 2 महीना पहले परीक्षा परिणाम घोषित करने को लेकर उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका लगाई, जिसके बाद हाईकोर्ट में राज्य सरकार को 31 मई तक परीक्षा परिणाम घोषित करने के निर्देश दिए थे, बावजूद इसके आज तक इन अभ्यर्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किए गए हैं'..
सड़क पर उतरकर किया प्रदर्शन
परिणाम घोषित नहीं किए जाने के विरोध में अभ्यर्थियों ने 11 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है और बुधवार को सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने के साथ ही रैली निकालकर अपना विरोध जताया. अभ्यर्थियों का साफ कहना है कि 'हम सरकार से भीख नहीं मांग रहे हैं, बल्कि हमारी मेहनत इस परीक्षा में लगी हुई है जिसका परिणाम हम चाहते हैं.