ETV Bharat / state

देखिए बीरगांव नगर निगम के सभी वार्डों की आरक्षण सूची

बीरगांव नगर निगम की आरक्षण सूची जारी कर दी गई है. बीरगांव नगर निगम में चुनाव में चुनाव होने हैं. फिलहाल यहां महापौर की सीट पर बीजेपी का कब्जा है. नए प्रक्रिया के तहत चुनाव होंगे.

author img

By

Published : Jan 28, 2021, 4:39 PM IST

Updated : Jan 28, 2021, 5:15 PM IST

reservation list released for all wards of birgaon municipal corporation
बीरगांव नगर निगम

रायपुर: बीरगांव नगर निगम के 40 वार्डों के लिए आरक्षण की प्रक्रिया गुरुवार को पूरी हो गई है. प्रक्रिया के बाद सभी वार्डों के लिए आरक्षण की स्थिति पूरी तरह से साफ हो गई है. पार्षद पद के लिए दावेदार आरक्षण सूची के आधार पर चुनाव लड़ सकेंगे. सभी वार्डों के लिए आरक्षण निर्धारित किए गए हैं.

बिरगांव नगर निगम पर सबकी नजर

राजधानी रायपुर के करीब बसे बीरगांव में 40 वार्ड हैं. फिलहाल नगर निगम महापौर की सीट पर बीजेपी का कब्जा है. लेकिन आगामी चुनाव में बदली हुई प्रक्रिया के तहत ही पार्षद और महापौर चुना जाना है. वार्ड के चुने गए पार्षद ही महापौर का चयन करेंगे.

बता दें बीरगांव नगर निगम रायपुर ग्रामीण विधानसभा इलाके में आता है. इस सीट पर फिलहाल कांग्रेस का कब्जा है. इस पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण शर्मा ने जीत दर्ज की थी. इसके अलावा बीरगांव नगर निगम रायपुर लोकसभा क्षेत्र में आता है. इस सीट पर बीजेपी का कब्जा है. बीजेपी नेता सुनील कुमार सोनी ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी. ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही इस नगर निगम को जीतने के सपने देख रहे हैं. लोगों की नजर भी इस नगर निगम पर है.

आरक्षण की सूची

  • वार्ड नंबर 1 अनारक्षित - सामान्य महिला
  • वार्ड नंबर 2 अनुसूचित जाति मुक्त - पिछड़ा वर्ग
  • वार्ड नंबर 3 अनारक्षित - ओबीसी
  • वार्ड नंबर 4 अनारक्षित - ओबीसी महिला
  • वार्ड नंबर 5 अनारक्षित महिला - सामान्य
  • वार्ड नंबर 6 पिछड़ा मुक्त - सामान्य महिला
  • वार्ड नंबर 7 - अनारक्षित
  • वार्ड नंबर 8 अनुसूचित जाति मुक्त - महिला
  • वार्ड नंबर 9 पिछड़ा महिला - सामान्य
  • वार्ड नंबर 10 अ.ज.जा. मुक्त - महिला
  • वार्ड नंबर 11 पिछड़ा मुक्त - सामान्य महिला
  • वार्ड नंबर 12 अनारक्षित महिला - सामान्य
  • वार्ड नंबर 13 अनारक्षित महिला - ओबीसी
  • वार्ड नंबर 14 पिछड़ा मुक्त - सामान्य
  • वार्ड नंबर 15 अनुसूचित जाति महिला - पिछड़ा वर्ग
  • वार्ड नंबर 16 अनारक्षित - सामान्य
  • वार्ड नंबर 17 पिछड़ा महिला - सामान्य
  • वार्ड नंबर 18 पिछड़ा मुक्त - सामान्य
  • वार्ड नंबर 19 पिछड़ा महिला - सामान्य
  • वार्ड नंबर 20 पिछड़ा मुक्त - सामान्य महिला
  • वार्ड नंबर 21 अनारक्षित - ओबीसी महिला
  • वार्ड नंबर 22 अनुसूचित जाति महिला - पिछड़ा वर्ग
  • वार्ड नंबर 23 पिछड़ा मुक्त - सामान्य
  • वार्ड नंबर 24 अनारक्षित - सामान्य
  • वार्ड नंबर 25 अनारक्षित महिला - ओबीसी
  • वार्ड नंबर 26 अनारक्षित - महिला
  • वार्ड नंबर 27 अनुसूचित जाति महिला - पिछड़ा वुर्ग
  • वार्ड नंबर 28 अनारक्षित महिला - सामान्य
  • वार्ड नंबर 29 अनारक्षित - ओबीसी
  • वार्ड नंबर 30 अनारक्षित - ओबीसी
  • वार्ड नंबर 31 अनारक्षित महिला - सामान्य
  • वार्ड नंबर 32 अनारक्षित - सामान्य
  • वार्ड नंबर 32 पिछड़ा मुक्त - सामान्य महिला
  • वार्ड नंबर 34 अनारक्षित - ओबीसी
  • वार्ड नंबर 35 अनारक्षित - सामान्य
  • वार्ड नंबर 36 अनारक्षित - सामान्य
  • वार्ड नंबर 37 अनारक्षित - सामान्य महिला
  • वार्ड नंबर 38 अनारक्षित - सामान्य महिला
  • वार्ड नंबर 39 अनारक्षित - ओबीसी महिला
  • वार्ड नंबर 40 अनारक्षित महिला - ओबीसी

रायपुर: बीरगांव नगर निगम के 40 वार्डों के लिए आरक्षण की प्रक्रिया गुरुवार को पूरी हो गई है. प्रक्रिया के बाद सभी वार्डों के लिए आरक्षण की स्थिति पूरी तरह से साफ हो गई है. पार्षद पद के लिए दावेदार आरक्षण सूची के आधार पर चुनाव लड़ सकेंगे. सभी वार्डों के लिए आरक्षण निर्धारित किए गए हैं.

बिरगांव नगर निगम पर सबकी नजर

राजधानी रायपुर के करीब बसे बीरगांव में 40 वार्ड हैं. फिलहाल नगर निगम महापौर की सीट पर बीजेपी का कब्जा है. लेकिन आगामी चुनाव में बदली हुई प्रक्रिया के तहत ही पार्षद और महापौर चुना जाना है. वार्ड के चुने गए पार्षद ही महापौर का चयन करेंगे.

बता दें बीरगांव नगर निगम रायपुर ग्रामीण विधानसभा इलाके में आता है. इस सीट पर फिलहाल कांग्रेस का कब्जा है. इस पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण शर्मा ने जीत दर्ज की थी. इसके अलावा बीरगांव नगर निगम रायपुर लोकसभा क्षेत्र में आता है. इस सीट पर बीजेपी का कब्जा है. बीजेपी नेता सुनील कुमार सोनी ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी. ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही इस नगर निगम को जीतने के सपने देख रहे हैं. लोगों की नजर भी इस नगर निगम पर है.

आरक्षण की सूची

  • वार्ड नंबर 1 अनारक्षित - सामान्य महिला
  • वार्ड नंबर 2 अनुसूचित जाति मुक्त - पिछड़ा वर्ग
  • वार्ड नंबर 3 अनारक्षित - ओबीसी
  • वार्ड नंबर 4 अनारक्षित - ओबीसी महिला
  • वार्ड नंबर 5 अनारक्षित महिला - सामान्य
  • वार्ड नंबर 6 पिछड़ा मुक्त - सामान्य महिला
  • वार्ड नंबर 7 - अनारक्षित
  • वार्ड नंबर 8 अनुसूचित जाति मुक्त - महिला
  • वार्ड नंबर 9 पिछड़ा महिला - सामान्य
  • वार्ड नंबर 10 अ.ज.जा. मुक्त - महिला
  • वार्ड नंबर 11 पिछड़ा मुक्त - सामान्य महिला
  • वार्ड नंबर 12 अनारक्षित महिला - सामान्य
  • वार्ड नंबर 13 अनारक्षित महिला - ओबीसी
  • वार्ड नंबर 14 पिछड़ा मुक्त - सामान्य
  • वार्ड नंबर 15 अनुसूचित जाति महिला - पिछड़ा वर्ग
  • वार्ड नंबर 16 अनारक्षित - सामान्य
  • वार्ड नंबर 17 पिछड़ा महिला - सामान्य
  • वार्ड नंबर 18 पिछड़ा मुक्त - सामान्य
  • वार्ड नंबर 19 पिछड़ा महिला - सामान्य
  • वार्ड नंबर 20 पिछड़ा मुक्त - सामान्य महिला
  • वार्ड नंबर 21 अनारक्षित - ओबीसी महिला
  • वार्ड नंबर 22 अनुसूचित जाति महिला - पिछड़ा वर्ग
  • वार्ड नंबर 23 पिछड़ा मुक्त - सामान्य
  • वार्ड नंबर 24 अनारक्षित - सामान्य
  • वार्ड नंबर 25 अनारक्षित महिला - ओबीसी
  • वार्ड नंबर 26 अनारक्षित - महिला
  • वार्ड नंबर 27 अनुसूचित जाति महिला - पिछड़ा वुर्ग
  • वार्ड नंबर 28 अनारक्षित महिला - सामान्य
  • वार्ड नंबर 29 अनारक्षित - ओबीसी
  • वार्ड नंबर 30 अनारक्षित - ओबीसी
  • वार्ड नंबर 31 अनारक्षित महिला - सामान्य
  • वार्ड नंबर 32 अनारक्षित - सामान्य
  • वार्ड नंबर 32 पिछड़ा मुक्त - सामान्य महिला
  • वार्ड नंबर 34 अनारक्षित - ओबीसी
  • वार्ड नंबर 35 अनारक्षित - सामान्य
  • वार्ड नंबर 36 अनारक्षित - सामान्य
  • वार्ड नंबर 37 अनारक्षित - सामान्य महिला
  • वार्ड नंबर 38 अनारक्षित - सामान्य महिला
  • वार्ड नंबर 39 अनारक्षित - ओबीसी महिला
  • वार्ड नंबर 40 अनारक्षित महिला - ओबीसी
Last Updated : Jan 28, 2021, 5:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.