रायपुरः देशभर में गणतंत्र दिवस पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. राजधानी के तमाम स्थानों में मंगलवार को गणतंत्र दिवस की 72वीं वर्षगांठ के मौके पर ध्वजारोहण किया गया. कोरोना संक्रमण के कारण कई त्योहार और कार्यक्रम प्रभावित हुए हैं. लेकिन गणतंत्र दिवस के मौके पर राजधानी के लोगों में उत्साह नजर आया. शहर में अलग अलग स्थानों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए.
नेकी कर संस्था की ओर से तेलीबांधा तालाब में लोगों के लिए टैटू बनवाने की व्यवस्था की गई थी. लोगों ने यहां तिरंगे का टैटू बनवाया. एनजीओ के वॉलेंटियर ने बताया कि, रिपब्लिक डे के मौके पर हमने सोचा है कि देश भक्ति दिल में नहीं अब चेहरे पर भी होगी. उनकी ओर से फ्री फेस टैटू बनाया जा रहा है.
पढ़ें- गणतंत्र दिवस पर 'गनतंत्र' को 24 नक्सलियों ने कहा अलविदा
शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन
गणतंत्र दिवस के मौके पर टीम चेस सिटी की ओर से शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. आयोजन में 50 से ज्यादा प्रतिभागियों ने भाग लिया. चेस सिटी रायपुर के आयोजकों ने बताया कि इस दौर में छोटे-छोटे बच्चे मोबाइल फोन में व्यस्त रहते हैं. साथ ही अपना पूरा समय मोबाइल में गेम खेल कर बिताते हैं. ऐसे में बच्चों के मानसिक विकास और जागरूकता के लिए शतरंज का आयोजन किया गया.
पढ़ेंःयहां पहली बार इनामी नक्सली ने फहराया तिरंगा, 'गणतंत्र' में हुए शामिल
शहर में तिरंगा जुलूस
गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिनभर शहर में छोटे-छोटे जुलूस देखने को मिले. लोगों में काफी उत्साह था. इस साल शिक्षण संस्थान बंद है. ऐसे में छोटे-छोटे बच्चें अपने परिवार के साथ गणतंत्र दिवस मनाने पहुंचे.