रायपुर: कोरोना के मामलों को देखते हुए गणतंत्र दिवस (Republic Day 2023) को लेकर जिला प्रशासन ने गाइडलाइन जारी की है. raipur administration issued guidelines इस बार भी बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर पाबंदी होगी. cultural programs कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने मंगलवार को विभागीय अधिकारियों की बैठक ली. आपस में समन्वय बनाते गणतंत्र दिवस कार्यक्रम की तैयारियों और नियमों के सख्ती से पालन के निर्देश भी दिए.
पुलिस परेड ग्राउण्ड में होगा मेन कार्यक्रम: कलेक्टर ने बताया कि "रायपुर में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह 26 जनवरी को सुबह 9 बजे पुलिस परेड ग्राउण्ड रायपुर में आयोजित होगा. कलेक्टर ने बताया कि अंतिम रिहर्सल 24 जनवरी को सुबह 8.30 बजे से किया जाएगा।" उन्होंने सभी अधिकारियों को समय से उपस्थित रहने के निर्देश दिए.
कोरोना के कारण संस्कृति कार्यक्रमों पर ब्रेक: कलेक्टर ने कहा कि "पिछले साल की तरह इस वर्ष भी कोविड-19 के बढ़ रहे मामलों को ध्यान में रखते हुए स्कूल बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होंगे. गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी 2023 को रात के समय सभी शासकीय भवनों पर रोशनी की जाएगी. इच्छुक विभाग झांकियां निकालेंगे. राजधानी स्थित सभी कार्यालयों में गणतंत्र दिवस पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम सुबह 8 बजे के पहले कर लिए जाएंगे. कलेक्टोरेट में सुबह 8 बजे ध्वजारोहण करने के बाद जिला स्तरीय पुरस्कार (District Level Award) का वितरण भी किया जाएगा."
Republic Day 2023: राजपथ पर छत्तीसगढ़ के NCC कैडेट्स दिखाएंगे दम, रिपब्लिक डे परेड के लिए हुआ चयन
किस विभाग को मिली क्या जिम्मेदारी: गणतंत्र दिवस को सफल बनाने के लिए रायपुर कलेक्टर ने विभागों को जिम्मेदारी दी है. कार्यक्रम में पुलिस विभाग के अधिकारियों को मुख्य कार्यक्रम स्थल पर यातायात और पार्किंग व्यवस्था (traffic and parking) सुनिश्चित करने होंगे. आयुक्त नगर निगम रायपुर को पुलिस परेड ग्राउंड में साफ-सफाई और पीने की पानी की व्यवस्था, वनमंडलाधिकारी को पुलिस परेड ग्राउंड पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था, जिला पंजीयक को गुब्बारे की व्यवस्था, छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल के अधिकारियों को कार्यक्रम के दौरान निर्बाध बिजली व्यवस्था, उद्यान विभाग के अधिकारी को गमले की व्यवस्था करने और मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी को पैरामेडिकल स्टॉफ और दवा सहित एंबुलेंस की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा अलग अलग विभाग के अधिकारियों को भी कार्यक्रम सफल बनाने का जिम्मा सौंपा गया है.