रायपुर : रायपुर रेल मंडल के निपनिया भाटापारा स्टेशनों के बीच स्थित अप लाइन में रेलवे फाटक क्रमांक 380 के रेलवे ट्रैक पर मरम्मत का काम किया जाएगा. यह कार्य 13 जून सुबह 8 बजे से 15 जून शाम 6 बजे तक किया जाएगा. इस दौरान सड़क मार्ग पर गाड़ियों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी.
रेलवे ट्रेनों के बिना किसी व्यवधान के संचालन के लिए समय-समय पर रेल लाइनों की मरम्मत का काम कराती है. इसी कड़ी में रायपुर रेल मंडल द्वारा निपनिया-भाटापारा स्टेशनों के बीच रेलवे ट्रैक पर मरम्मत का कार्य किया जा रहा है. इस दौरान सभी ट्रेनें अपने निर्धारित समय पर चलेंगी.
पढ़ें:-एक महीने के क्वॉरेंटाइन में रहते हैं जेल में आने वाले नए कैदी : जेल DIG
सड़क मार्ग पर आवागमन बंद
इस लाइन पर चलने वाली मालगाड़ियों और पार्सल गाड़ियों के साथ ही अन्य गाड़ियों पर इसका प्रभाव नहीं पड़ेगा. मालगाड़ी और पार्सल गाड़ी सहित अन्य एक्सप्रेस गाड़ियां अपने समयानुसार चलेंगी और रेल मंडल बिना किसी व्यवधान के रेलवे ट्रैक पर अपना काम आसानी से कर सकेगा, लेकिन रेलवे फाटक बंद होने से सड़क मार्ग पर आवागमन नहीं हो सकेगा.
पढ़ें:-छत्तीसगढ़ में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी, कई इलाकों में तेज बारिश के आसार
बता दें कि रायपुर रेल मंडल द्वारा लगातार रेलवे ट्रैक की मरम्मत का काम जारी है. 10 जून को मंदिर हसौद रेलवे क्रॉसिंग फाटक क्रमांक 14 पर ट्रैक की मरम्मत का कार्य किया गया. वहीं 29 मई से 31 मई तक विभिन्न रेलवे ट्रैक की मरम्मत की गई, जिसमें रेलवे फाटक क्रमांक 417 (km 826 / 35-37 यूपी लाइन) उरकुरा रायपुर रेल खंड, WRS रोड, खमतराई अप लाइन पर स्थित रेलवे ट्रैक की मरम्मत का काम किया गया.