रायपुर: कोटा विधायक रेणु जोगी ने रायपुर, अंबिकापुर और जगदलपुर में हाईकोर्ट की खंडपीठ स्थापित करने अशासकीय संकल्प जाने की सूचना दी है.
जेसीसी( जे) मीडिया प्रमुख इकबाल अहमद रिजवी ने बताया कि 3 साल पहले तत्कालीन प्रदेश नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव और भूपेश बघेल द्वारा रायपुर, जगदलपुर और अंबिकापुर में हाईकोर्ट की बेंच स्थापित करने अशासकीय प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया था, लेकिन इसके बाद भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने समय रहते खंडपीठ की स्थापना नहीं की वहीं अब कांग्रेस सरकार आने के बावजूद भी हाईकोर्ट की खंडपीठ की स्थापना को लेकर कोई सकारात्मक पहल नहीं दिखाया जा रहा है.
पढ़ें: खुलेंगे अजीत जोगी की जिंदगी से जुड़े कई राज, जल्द प्रकाशित होगी आत्मकथा
उन्होंने कहा कि विधानसभा मानसून सत्र के दौरान हाईकोर्ट की खंडपीठ स्थापित करने रेणु जोगी अशासकीय संकल्प लेकर आएंगी अभी तक भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस सरकार की द्वारा इस ओर सोचा नहीं गया.