ETV Bharat / state

Raipur: अमित जोगी के ट्वीट के बाद पार्टी प्रवक्ता का दावा, दमखम के साथ चुनावी मैदान में उतरेगी जोगी कांग्रेस - जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी के एक ट्वीट से, राजनीतिक गलियारे में हलचल मच गया है. उनके इस ट्वीट के बाद पार्टी की ओर से मुख्य प्रवक्ता भगवानू नायक ने बयान जारी किया है. इसमें भगवानु ने अमित जोगी के चुनाव लड़ने और रेणु जोगी की सेहत को लेकर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि "रेणुजी आगामी चुनाव भी लड़ेंगी और हमेशा की तरह जीत भी दर्ज करेंगी." Renu Jogi contest Chhattisgarh elections

Renu Jogi contest Chhattisgarh elections
डॉ रेणु जोगी
author img

By

Published : Apr 2, 2023, 10:58 PM IST

दमखम के साथ चुनावी मैदान में उतरेगी जोगी कांग्रेस

रायपुर: जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने हाल ही में एक ट्वीट किया था. उनके ट्वीट के बाद रेणु जोगी के चुनाव लड़ने को लेकर कई तरह के कयास लगाये जा रहे थे. उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि "राजनीति, जीवन से कभी बड़ी नहीं हो सकती".

रेणु जोगी के चुनाव लड़ने को लेकर संशय: उनके, इस ट्वीट के बाद पार्टी की ओर से मुख्य प्रवक्ता भगवानू नायक ने कहा "हमारे पार्टी के अध्यक्ष अमित जोगी जी के पुत्र भावना का हम सम्मान करते हैं. पार्टी की हमारी सुप्रीमो डॉ रेणुजी इस वक्त बीमार हैं. ऐसे टाइम में छत्तीसगढ़ के लोग, जोगी परिवार को चाहने वाले, जोगी सपोर्टर और पूरी पार्टी अमित जी के साथ है. ईश्वर से यह कामना करते हैं कि, डॉ रेणु जोगी शीघ्र अतिशीघ्र स्वस्थ होकर हम सबके बीच में आएंगी. आगामी चुनाव भी लड़ेंगी और हमेशा की तरह जीत भी दर्ज करेंगी."



अमित जोगी भी लड़ेंगे चुनाव: जेसीसीजे प्रवक्ता भगवानु नायक कहते हैं कि "अमित जोगी भी चुनाव लड़ेंगे और वर्ष 2014 की तरह जीत का रिकॉर्ड बनाएंगे. अमित जोगी के ट्वीट से कभी भी यह मतलब नहीं निकालें कि, अमित जी राजनीति से दूर हो रहें हैं. बल्कि, साल 2023 के विधानसभा चुनाव को अमित जी के नेतृत्व में ही हम सभी पूरे दमखम से लड़ेंगे."

यह भी पढ़ें: Congress mashal rally: कांग्रेस की मशाल रैली में सीएम बघेल का नारा, ले मशालें चल पड़े हैं...


4 अप्रैल को रायपुर कलेक्टर का करेंगे घेराव: जेसीसीजे प्रवक्ता भगवानु नायक का मानना है कि "स्व अजीत जोगी के अधूरे सपने को पूरा करने का प्रण लेकर पार्टी लगातार सड़क पर आंदोलनरत है. सरकार की नाकामियों को सामने ला रही है. विभिन्न मांगों को लेकर, युवा इकाई अजीत जोगी युवा मोर्चा द्वारा आगामी 4 अप्रैल को रायपुर कलेक्टर का घेराव किया जाएगा.

दमखम के साथ चुनावी मैदान में उतरेगी जोगी कांग्रेस

रायपुर: जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने हाल ही में एक ट्वीट किया था. उनके ट्वीट के बाद रेणु जोगी के चुनाव लड़ने को लेकर कई तरह के कयास लगाये जा रहे थे. उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि "राजनीति, जीवन से कभी बड़ी नहीं हो सकती".

रेणु जोगी के चुनाव लड़ने को लेकर संशय: उनके, इस ट्वीट के बाद पार्टी की ओर से मुख्य प्रवक्ता भगवानू नायक ने कहा "हमारे पार्टी के अध्यक्ष अमित जोगी जी के पुत्र भावना का हम सम्मान करते हैं. पार्टी की हमारी सुप्रीमो डॉ रेणुजी इस वक्त बीमार हैं. ऐसे टाइम में छत्तीसगढ़ के लोग, जोगी परिवार को चाहने वाले, जोगी सपोर्टर और पूरी पार्टी अमित जी के साथ है. ईश्वर से यह कामना करते हैं कि, डॉ रेणु जोगी शीघ्र अतिशीघ्र स्वस्थ होकर हम सबके बीच में आएंगी. आगामी चुनाव भी लड़ेंगी और हमेशा की तरह जीत भी दर्ज करेंगी."



अमित जोगी भी लड़ेंगे चुनाव: जेसीसीजे प्रवक्ता भगवानु नायक कहते हैं कि "अमित जोगी भी चुनाव लड़ेंगे और वर्ष 2014 की तरह जीत का रिकॉर्ड बनाएंगे. अमित जोगी के ट्वीट से कभी भी यह मतलब नहीं निकालें कि, अमित जी राजनीति से दूर हो रहें हैं. बल्कि, साल 2023 के विधानसभा चुनाव को अमित जी के नेतृत्व में ही हम सभी पूरे दमखम से लड़ेंगे."

यह भी पढ़ें: Congress mashal rally: कांग्रेस की मशाल रैली में सीएम बघेल का नारा, ले मशालें चल पड़े हैं...


4 अप्रैल को रायपुर कलेक्टर का करेंगे घेराव: जेसीसीजे प्रवक्ता भगवानु नायक का मानना है कि "स्व अजीत जोगी के अधूरे सपने को पूरा करने का प्रण लेकर पार्टी लगातार सड़क पर आंदोलनरत है. सरकार की नाकामियों को सामने ला रही है. विभिन्न मांगों को लेकर, युवा इकाई अजीत जोगी युवा मोर्चा द्वारा आगामी 4 अप्रैल को रायपुर कलेक्टर का घेराव किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.