रायपुर: सिनेमा जगत के मशहूर अभिनेता ऋषि कपूर के निधन पर फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है. छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्री यानि छॉलीवुड में भी मातम छाया हुआ है. ऋषि कपूर के निधन पर छत्तीसगढ़ी फिल्म एक्टर अनुज शर्मा ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
अनुज शर्मा ने कहा कि वे एक ऐसे अभिनेता थे, जिन्होंने बाल कलाकार से लेकर हर उम्र तक के किरदार निभाए. हर पीढ़ी के लोग उनके फैन थे. उन्होंने कहा कि ऋषि कपूर जब भी किसी फिल्म में किसी इंस्टूमेंट को प्ले करते थे, तो ऐसा लगता था कि वह वास्तव में उसे बजा रहे हैं, वह बड़ा जीवंत लगता था.
'उनके अभिनय का एक अलग ही अंदाज था'
अनुज शर्मा कहा कि उनके अभिनय का एक अलग ही अंदाज था, उनकी एक अलग ही पहचान थी. पिछले 2 दिनों में फिल्म इंडस्ट्रीज के बड़े कलाकरों का चले जाना पूरी फिल्म इंडस्ट्री के लिए बड़ा नुकसान है, देश का नुकसान है. महान कलाकरों को श्रद्धांजलि'. बता दें कि जाने-माने अभिनेता ऋषि कपूर का मुम्बई के एक अस्पताल में गुरुवार को निधन हो गया. वह 67 वर्ष के थे. अभिनेता 2018 से ल्यूकेमिया (रक्त का कैंसर) से जंग लड़ रहे थे.