ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में सूबेदार, उपनिरीक्षक और प्लाटून कमांडर के 975 पदों पर निकली सीधी भर्ती - police recruitment in chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में सूबेदार, उपनिरीक्षक और प्लाटून कमांडर के 975 पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी.ऑनलाइन आवेदन ( Online Application ) प्राप्त करने की प्रक्रिया 1 अक्टूबर से शुरू की जाएगी. अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ पुलिस की वेबसाइट https://cgpolice.gov.in पर विस्तृत विज्ञापन देख सकते हैं.

chhattisgarh
छत्तीसगढ़ पुलिस में भर्ती
author img

By

Published : Sep 17, 2021, 9:46 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार (Government of Chhattisgarh) की अनुमति प्राप्त होने के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस (Chhattisgarh Police) के सूबेदार, उपनिरीक्षक और प्लाटून कमांडर के 975 पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी. सभी आवेदकों को भर्ती प्रक्रिया में सम्मिलित होने के लिये ऑनलाइन आवेदन करना होगा. ऑनलाइन आवेदन ( Online Application ) प्राप्त करने की प्रक्रिया 1 अक्टूबर से शुरू की जाएगी.


सावधानः अब सोशल मीडिया अपग्रेडेशन का इस्तेमाल कर अपराधी बना रहे साइबर ठगी के शिकार

भर्ती प्रक्रिया में ऐसे आवेदक, जिन्होंने वर्ष 2018 में आवेदन किया था, उन्हें पुराने रजिस्ट्रेशन नंबर का उल्लेख करते हुए फिर से नवीन फॉर्मेट में ऑनलाइन आवेदन करना होगा, लेकिन उनसे दोबारा परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा. ऐसे पुराने आवेदक जो फिर से ऑनलाइन आवेदन नहीं करेंगे. उन्हें आवेदन की अंतिम तिथि के बाद परीक्षा शुल्क वापस कर दिया जाएगा. अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ पुलिस की वेबसाइट https://cgpolice.gov.in पर विस्तृत विज्ञापन देख सकते हैं.

राज्य शासन की वन टाइम विशेष छूट के बाद 1 जनवरी 2021 की स्थिति में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी जिनकी आयु 34 वर्ष होगी. वे परीक्षा में शामिल होने के पात्र होंगे. अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों के लिये 5 वर्ष की अतिरिक्त छूट होगी. 1 जनवरी 2021 की स्थिति में अधिकतम आयु 39 वर्ष होगी वे परीक्षा में सम्मिलित होने के पात्र होंगे.

नये नियम छ्त्तीसगढ़ पुलिस कार्यपालिक बल (अराजपत्रित) सेवा भर्ती नियम, 2021 के अंतर्गत लिखित परीक्षा को पर्याप्त महत्व दिया गया है. प्रारंभिक लिखित परीक्षा में सामान्य ज्ञान से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे. मुख्य लिखित परीक्षा में हिन्दी एवं अंग्रेजी भाषा की दक्षता, सामान्य ज्ञान, सामान्य अध्ययन और एप्टिट्यूट टेस्ट से संबंधित होगी.

शारीरिक दक्षता परीक्षा भी नये भर्ती नियम के अनुसार आयोजित की जाएगी, जिसके तहत लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, 100 मीटर दौड़, 1500 मीटर दौड़ की प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की जाएगी. अभ्यर्थी के राष्ट्रीय/ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलकूद में योग्यता होने पर बोनस के रूप में 10 अंक प्रदान किये जाएंगे.

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार (Government of Chhattisgarh) की अनुमति प्राप्त होने के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस (Chhattisgarh Police) के सूबेदार, उपनिरीक्षक और प्लाटून कमांडर के 975 पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी. सभी आवेदकों को भर्ती प्रक्रिया में सम्मिलित होने के लिये ऑनलाइन आवेदन करना होगा. ऑनलाइन आवेदन ( Online Application ) प्राप्त करने की प्रक्रिया 1 अक्टूबर से शुरू की जाएगी.


सावधानः अब सोशल मीडिया अपग्रेडेशन का इस्तेमाल कर अपराधी बना रहे साइबर ठगी के शिकार

भर्ती प्रक्रिया में ऐसे आवेदक, जिन्होंने वर्ष 2018 में आवेदन किया था, उन्हें पुराने रजिस्ट्रेशन नंबर का उल्लेख करते हुए फिर से नवीन फॉर्मेट में ऑनलाइन आवेदन करना होगा, लेकिन उनसे दोबारा परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा. ऐसे पुराने आवेदक जो फिर से ऑनलाइन आवेदन नहीं करेंगे. उन्हें आवेदन की अंतिम तिथि के बाद परीक्षा शुल्क वापस कर दिया जाएगा. अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ पुलिस की वेबसाइट https://cgpolice.gov.in पर विस्तृत विज्ञापन देख सकते हैं.

राज्य शासन की वन टाइम विशेष छूट के बाद 1 जनवरी 2021 की स्थिति में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी जिनकी आयु 34 वर्ष होगी. वे परीक्षा में शामिल होने के पात्र होंगे. अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों के लिये 5 वर्ष की अतिरिक्त छूट होगी. 1 जनवरी 2021 की स्थिति में अधिकतम आयु 39 वर्ष होगी वे परीक्षा में सम्मिलित होने के पात्र होंगे.

नये नियम छ्त्तीसगढ़ पुलिस कार्यपालिक बल (अराजपत्रित) सेवा भर्ती नियम, 2021 के अंतर्गत लिखित परीक्षा को पर्याप्त महत्व दिया गया है. प्रारंभिक लिखित परीक्षा में सामान्य ज्ञान से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे. मुख्य लिखित परीक्षा में हिन्दी एवं अंग्रेजी भाषा की दक्षता, सामान्य ज्ञान, सामान्य अध्ययन और एप्टिट्यूट टेस्ट से संबंधित होगी.

शारीरिक दक्षता परीक्षा भी नये भर्ती नियम के अनुसार आयोजित की जाएगी, जिसके तहत लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, 100 मीटर दौड़, 1500 मीटर दौड़ की प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की जाएगी. अभ्यर्थी के राष्ट्रीय/ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलकूद में योग्यता होने पर बोनस के रूप में 10 अंक प्रदान किये जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.