रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक प्रदेश में 720.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है.
राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष की ओर से 14 अगस्त की सुबह तक सरगुजा में 13.9 मिलीमीटर, सूरजपुर में 20.9 मिलीमीटर, बलरामपुर में 11.7 मिलीमीटर, जशपुर में 3.5 मिलीमीटर और कोरिया में 13.7 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई है.
बिलासपुर में 10.1 मिलीमीटर वर्षा दर्ज
रायपुर में 0.9 मिलीमीटर, बलौदाबाजार में भी 0.9 मिलीमीटर, गरियाबंद में 11.2 मिलीमीटर, महासमुन्द में 0.2 मिलीमीटर, धमतरी में 7.2 मिलीमीटर, बिलासपुर में 10.1 मिलीमीटर, मुंगेली में 2.7 मिलीमीटर, रायगढ़ में 14.6 मिलीमीटर दर्ज की गई है.
बेमेतरा में 21.8 मिलीमीटर वर्षा दर्ज
वहीं जांजगीर-चांपा में 9.7 मिलीमीटर और कोरबा में भी 9.7 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई. इसी तरह गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही में 22.3 मिलीमीटर, दुर्ग में 0.0 मिलीमीटर, कबीरधाम में 7.2 मिलीमीटर, राजनांदगांव में 6.1 मिलीमीटर, बालोद में 1.9 मिलीमीटर, बेमेतरा में 21.8 मिलीमीटर, बस्तर में 8.0 मिलीमीटर, कोण्डागांव में 14.9 मिलीमीटर, कांकेर में 18.0 मिलीमीटर, नारायणपुर में 15.0 मिलीमीटर, दंतेवाड़ा में 34.2 मिलीमीटर, सुकमा में 33.6 मिलीमीटर और बीजापुर में 124.7 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकार्ड की गई.
बांध के खोले गए गेट
बता दें, अब तक छत्तीसगढ़ के कई जिलों में अच्छी बारिश हुई है, तो कुछ जिलों में बहुत कम बारिश हुई है, जिसका असर खेती पर पड़ रहा है. पानी की कमी के चलते फसल बर्बाद होने की आशंका जताई जा रही है. वहीं प्रदेश के कई बांध लबालब भर चुके हैं. कोरबा के बांगो बांध के 5 गेट खोले गए हैं.