रायपुर: लोकसभा चुनाव 2019 के लिए भाजपा ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह समेत बीजेपी के कई बड़े नेता मौजूद रहे. पार्टी ने इसे ‘संकल्प पत्र' नाम का दिया है. जिसे लेकर किसानों ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
किसानों का कहना है कि घोषणा पत्र में किसानों के 2 हेक्टेयर का कैप हटाया गया है. इसका किसानों ने स्वागत किया और कहा है कि बशर्ते यह जमीनी धरातल पर लागू हो. यह घोषणा महज घोषणा बनकर कर न रह जाए.
वहीं एक दुकानदार ने कहा कि हमें पेंशन की कोई आवश्यकता नहीं इससे ज्यादा हमारी कमाई हो जाती हमको सिर्फ और सिर्फ देश की चिंता है और देश में विकास कैसे हो इस पर सरकार को ध्यान देना चाहिए.